ज्यादा पानी पीने से हुई ब्रूस ली की मौत, सवाल-हमें कितना पानी पीना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
हाल ही में एक स्टडी में यह दावा किया गया कि मशहूर एक्टर और मार्शल आर्ट लीजेंड ब्रूस ली की मौत की वजह ज्यादा पानी पीना था। फिट रहने के लिए ब्रूस ली अधिकतर लिक्विड डाइट ही लेते थे। इतना ही नहीं वह कई ड्रग्स भी लेते थे, जिससे उन्हें काफी प्यास लगती थी और इसे बुझाने के लिए वे और ज्यादा पानी पीते थे। ऐसे में उनकी किडनी की क्षमता जवाब दे गई।
- मार्शल आर्ट लीजेंड ब्रूस ली की मौत को लेकर नया दावा
- ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई मौत
- सवाल, क्या ज्यादा पानी पीना होता है शरीर के लिए हानिकारक
इस स्टडी के सामने आने के बाद कई सवाल लोगों ने जहन में आ रहे हैं। पहला सवाल, क्या ज्यादा पानी पीना भी मौत का कारण हो सकता है। दूसरा सवाल यह कि फिर व्यक्ति को कितना पानी रोज पीना चाहिए। तीसरा सवाल यह कि पानी किस तरह पीना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब-
पहला सवाल: क्या ज्यादा पानी पीना भी मौत का कारण हो सकता है?
विशेषज्ञों के अनुसार जी हां। ज्यादा पानी पीना मौत का कारण हो सकता है। क्योंकि जब शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जाता है तो शरीर के जरूरी मिनरल्स के साथ ही सोडियम और एंजाइम भी अधिक मात्रा में बॉडी से बाहर जाते हैं। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि फिट रहने के लिए उन्होंने अत्याधिक पानी पीना शुरू किया, जिससे एक समय के बाद वह काफी बीमार हो गई थीं। डायटीशियन अर्चना जैन का कहना है कि पानी किसे कितना पीना चाहिए, यह हर किसी के बॉडी टाइप पर भी निर्भर करता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीना हमेशा नुकसानदायक रहता है। क्योंकि इससे बॉडी के सभी पोषक तत्व निकल जाते हैं। हाइपोनेट्रेमिया की स्थिति बनती है। इसमें शरीर में बहुत ही कम सोडियम बचता है।
दूसरा सवाल: व्यक्ति को कितना पानी रोज पीना चाहिए?
ज्यादा पानी पीना शरीर के लिए हानिकारक है तो फिर कितना पानी पीना सही है, जिससे हमें नुकसान न हो। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप किडनी, लीवर, हार्ट, थायराइड जैसे रोगों से पीड़ित नहीं हैं तो बॉडी वेट के प्रति 15 किलो वजन पर एक लीटर पानी पीना सही रहता है। इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि पानी हमेशा गर्म या गुनगुना नहीं पिएं। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सारा पानी शरीर को सिर्फ पानी से ही फल—सब्जियों के जूस, सलाद आदि से भी लेना चाहिए।
तीसरा सवाल: पानी किस तरह पीना चाहिए?
अब सवाल ये है कि पानी किस तरह पीना चाहिए, जो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाए। डाइटीशियन मेधावी गौतम के अनुसार किसे कितना पानी पीना चाहिए यह पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है। हालांकि पानी को अलग-अलग तरीके से पीना फायदेमंद रहता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि कभी आप सादा पानी पिएं, कभी नींबू पानी, नारियल पानी, कभी जूस। सलाद में भी बहुत मात्रा में पानी होता है। पानी के ये रूप आसानी से पचते भी हैं। थोड़ा नमक और शक्कर होने से ये शरीर में सोडियम की कमी नहीं होने देते। दूध, छाछ, सब्जियां भी पानी का सोर्स हैं और इसे भी वाटर सोर्स में ही काउंट करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बर्गर के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने का है शौक तो हो जाएं सावधान, एक बार की मील 10 मिनट तक कम करती है जिंदगी
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कान का दर्द, महसूस होने लगता है बहरापन, डॉक्टर ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
जानलेवा हो सकता है महिलाओं में होने वाला ये कैंसर, शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited