Kali Mirch ke Fayde: पाचन से मोटापे तक की समस्या को दूर करती है काली मिर्च, जानें फायदे और नुकसान

Kali Mirch ke Fayde: काली मिर्च सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। काली मिर्च खाने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Kali Mirch ke Fayde: पाचन से मोटापे तक की समस्या को दूर करती है काली मिर्च, जानें फायदे और नुकसान

Kali Mirch ke Fayde: लगभग हर घर में काली मिर्च का इस्तेमाल होता है। कुछ लोग मसाला के तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो काढ़ा बनाकर पीते हैं। काली मिर्च के बहुत से औषधीय फायदे होते हैं। हालांकि, इसके कुछ साइड इफैक्ट्स भी हैं। आज हम आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।

Black Pepper Health Benefits

- अगर गैस, कब्ज जैसी पाचन संबंधित दिक्कतें हैं तो आपके लिए काली मिर्च रामबाण है। दरअसल, काली मिर्च में पाइपरिन होता है, जो पाचन क्षमता को बढ़ाने में मददगार है। इससे पाचन प्रक्रिया बेहतर ढंग से होता है।

-अकसर देखा गया है कि लोग सर्दी, जुकाम और खांसी में काली मिर्च खाने या काढ़ा में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसकी वजह काली मिर्च में मौजूद पाइपरिन है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसके अलावा इम्यूनिटी को भी बूस्ट कराता है। इस वजह से शरीर को बैक्टीरियल और वायरस से लड़ने में मदद मिलती है।

- मुंह में सूजन आदि हो तो काली मिर्च का इस्तेमाल करना सही रहता है। काली मिर्च में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह हानिकारक बैक्टिरिया को मारने के लिए काफी असरदार होता है। इंफेक्शन से बचने के लिए भी आप काली मिर्च का सेवन कर सकते हैं। वहीं, काली मिर्च खाने से दांत भी सुरक्षित रहते हैं।

- आप मोटापे से परेशान हैं तो काली मिर्च का सेवन करना शुरू कर सकते हैं। काली मिर्च में पाइपरिन और एंटीओबेसिटी की वजह से वेट लॉस करने में मदद मिलती है। इसके अलावा काली मिर्च के इस्तेमाल से जोड़ों के दर्द की समस्या दूर हो जाएगी। काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीआर्थराइटिस की वजह से यह राहत मिलती है।

काली मिर्च के नुकसान

हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं। काली मिर्च के साथ भी कुछ ऐसा ही है। इसके ज्यादा सेवन की वजह से यूरिन पास होने में दिक्कत आ सकती है। इस दौरान जलन आदि का एहसास हो सकता है। छोटे बच्चों के अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को काली मिर्च का सेवन कम करना चाहिए। बेहतर होगा कि डॉक्टर की सलाह पर सेवन करें। एक सामान्य स्वास्थ्य वाले शख्स को भी तय मात्रा में ही काली मिर्च का सेवन करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited