Iran vs Israel: इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' को ईरान का जवाब ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3', कितना घातक इसका असर?

Iran vs Israel: दुनिया दो देशों के बीच हमलों की गवाह बन रही है, हम बात कर रहे हैं ईरान और इजरायल के बीच जारी अटैक की जिसने दुनियाभर में तनाव को बढ़ा दिया है...

Operation Rising Line vs True Promise 3

'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' बनाम 'ट्रू प्रॉमिस 3' ऑपरेशन

Operation Rising Line vs True Promise 3: ईरान और इजरायल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं दोनों ही पक्ष पीछे नहीं है, इजरायल ने जहां इसे 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' नाम दिया है वहीं ईरान ने इसका जवाब 'ट्रू प्रॉमिस 3' ऑपरेशन से दिया है, जानें इन ऑपरेशन्स के मायने क्या हैं और किस हद तक ये घातक हैं।

ध्यान रहे कि इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला बोला दिया है। इजरायल ने ईरान के कई सैन्य और न्यूक्लियर ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। इस हमले में ईरान को काफी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है, हाल के दिनों मे अमेरिका और इजरायल के साथ ईरान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही थी।

न्यूक्लियर ठिकानों पर इस्राइल ने की एयरस्ट्राइक

ईरान के सैन्य और न्यूक्लियर ठिकानों पर इस्राइल ने एयरस्ट्राइक किया है। मिली जानकारी के अनुसार इजराइल ने ईरान के कई टॉप जनरल और अधिकारियों को टारगेट कर हमला किया है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के मुख्य संवर्धन संयंत्र, परमाणु वैज्ञानिकों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को निशाना बनाया।

ईरान का इजराइल पर करारा पलटवार

वहीं इजराइल के हमले के बाद अब ईरान ने इजराइल पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। इजराइल ने जहां ड्रोन और फाइटर जेट्स से हमले किए थे, वहीं ईरान ने एक के बाद एक सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें से इजराइल पर हमला बोला है। ईरान के ये मिसाइल, इजराइल में घुसने में कामयाब रही हैं और तेल अवीव में कई धमाके हुए हैं।

क्या है इजरायल का ऑपरेशन 'राइजिंग लायन'

ईरान पर हमले के बाद , इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम इजरायल के इतिहास में एक निर्णायक क्षण में हैं,' उन्होंने आगे कहा, 'कुछ ही समय पहले, इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया , जो इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने के लिए एक लक्षित सैन्य अभियान है। यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इस खतरे को खत्म करने में समय लगेगा'

ये भी पढ़ें- ईरान के हमले में इजराइल को कितना नुकसान? तेल अवीव के अलावा और कहां-कहां गिरी बैलिस्टिक मिसाइल; जानिए अबतक का अपडेट

क्यों रखा आखिर ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' (Operation Rising Lion) नाम

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान का नाम 'राइजिंग लॉयन' रखा है क्योंकि यह नाम बाइबिल की एक आयत से लिया गया है जो एक शक्तिशाली इजरायल के लिए विजयी भविष्य की प्रतिज्ञा करती है। गुरुवार को नेतन्याहू की तस्वीर, जिसमें वे यहूदी धर्म के सबसे पवित्र प्रार्थना स्थल, यरुशलम की पश्चिमी दीवार की एक दरार में एक हस्तलिखित नोट डालते हुए दिखाई दे रहे थे, संभवतः ईरान पर आसन्न हमलों का संकेत था'

'उगते शेर' का अर्थ

रिपोर्ट के अनुसार, 'उगता हुआ शेर' शब्द बाइबिल की आयत से लिया गया है जिसके मुताबिक- 'देखो, लोग एक बड़े शेर की तरह उठेंगे, और एक जवान शेर की तरह खुद को ऊपर उठाएंगे, वह तब तक नहीं सोएगा जब तक वह शिकार को न खा ले...'

ईरान ने ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3' ही क्यों रखा नाम?

'ट्रू प्रॉमिस' जैसा का नाम से ही क्लियर है कि (सच्चा वादा) यह नाम इस्लामी परंपरा से लिया गया है, इस्लाम में 'सच्चा वादा' का संबंध कयामत के दिन से है,यानी वह दिन जब ईश्वर सभी इंसानों से उनके कर्मों के आधार पर हिसाब लेगा बता दें कि यह इजरायल के खिलाफ ईरान की तीसरी प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई है, जो 'ट्रू प्रॉमिस 1' और 'ट्रू प्रॉमिस 2' के बाद लांच की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited