सुंबुल खान को Bigg Boss 16 नॉमिनेशन से बचाने के लिए आगे आए पिता, अनुपमा ने भी खुलकर किया सपोर्ट

sumbul touqeer khan bigg boss 16 nomination: रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते सुंबुल तौकीर खान, बिग बॉस 16 को अलविदा कह सकती हैं। ऐसे में सुंबुल को बेघर होने से बचाने के लिए उनके परिवार और टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब सुंबुल की टीम उनको नॉमिनेशन से बचाने के लिए एक कैंपेन चला रही है।

sumbul khan

sumbul khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

bigg boss 16 nomination: रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस शो में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब सलमान खान के शो बिग बॉस-16 का 2 हफ्ते बाद ही फिनाले है। इसके लिए सभी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं और ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। वैसे फिनाले से पहले एक और सेलेब बेघर होने वाला है। इस बार मंडली के सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। बिग बॉस-16 नॉमिनेशन में इस बार सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन हैं।

वैसे कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते सुंबुल तौकीर खान, बिग बॉस 16 को अलविदा कह सकती हैं। ऐसे में सुंबुल को बेघर होने से बचाने के लिए उनके परिवार और टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब सुंबुल की टीम उनको नॉमिनेशन से बचाने के लिए एक कैंपेन चला रही है, जिसका वीडियो सुंबुल के पिता हसन तौकीर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुंबुल की टीम सड़क पर उतरकर लोगों को पेंपलेट बांट रही हैं। वीडियो में लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सभी को नमस्कार! हम इस नॉमिनेशन से अपनी शेरनी को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ढेर सारी अच्छी यादों के साथ उसके लिए यह एक चुनौतीपूर्ण सफर रहा है। मेरा अनुरोध है कि आप सभी सुंबुल के लिए वोट करते रहें, क्योंकि वह सबसे योग्य फाइनलिस्ट हैं। आइए उसे सबसे कम उम्र की विनर बनाते हैं।' इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि टीवी जगत की कई बड़ी हस्तियां सुंबुल को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। रश्मि देसाई से लेकर अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली तक सुंबुल के सपोर्ट में आगे आई हैं।

आपको बताते चलें कि शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधर और अर्चना गौतम फिनाले वीक में पहुंच गए हैं। ऐसे में अर्चना की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी भी काफी खुश हैं। इतना ही नहीं बीते एपिसोड में तो अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी ने डांस भी किया था। अब इस वीकेंड देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन बिग बॉस 16 से आउट होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited