Khatron ke Khiladi 13 : डिनो जेम्स ने शो जीतने पर बताई असलियत, कहा-जैसा आपको टीवी पर दिखता है वैसा
Khatron Ke Khiladi 13 Winner: शो जीतने के बाद स्टार की खुशी सातवें आसमान पर है। टेली टॉक के साथ विनर डीनो जेम्स ने खास बातचीत की और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के अपने अनुभव को साझा किया ।

Dino James Interview
Khatron Ke Khiladi 13 Winner: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को बीती रात अपना विजेता मिल गया है। कल रात हुए फिनाले में डिनो जेम्स ( Dino James) ने अर्जित तनेजा( Arjit Taneja) को हराकर चमचमाती ट्रॉफी और 20 लाख अपने नाम कर लिए हैं। शो जीतने के बाद स्टार की खुशी सातवें आसमान पर है। टेली टॉक के साथ विनर डीनो जेम्स ने खास बातचीत की और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के अपने अनुभव को साझा किया ।
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में डीनो जेम्स ने बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने यह शो जीत लिया है। मेरे साथ अर्जित तनेजा जीत के बिल्कुल करीब थे उन्होंने बहुत मेहनत के साथ यह खेल खेला है। शो के कॉन्सेप्ट पर बात कर हुए सिंगर ने बताया कि आपके चारों तरफ कैमरा होते हैं आपके सिर पर कैमरा होता है लेकिन आपको बिलकुल भी नहीं लगता कि यह कोई शो शूट हो रहा है। वहां पर हर रोज ऐसे फीलिंग आती थी कि हम खेल के मैदान में हैं और आज किस डर से सामना होगा। सेट पर हम एक दूसरे को कभी पानी ,कभी रस्सी , कभी क्रेन की फोटो भेजते थे और कहते थे कि आज इनमें से कोई स्टंट होने वाला है। इस शो पर जो भी एक्सपीरियंस किया वो मैं आपको बता भी नहीं सकता कि मेरे लिए कितना शानदार था।
अपनी विनिंग ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरी ट्रॉफी पर क्रेन बनी हुई है। यह हमारे खेल का बड़ा हिस्सा है यह सेट पर होती थी तो इसका मतलब होता था कि कुछ बड़ा होने वाला है। जिन्हे उच्चाई se डर लगता था वह क्रेन को देखकर घबरा जाते थे। अपने शो को खुद देखने के बाद डीनो ने बताया कि जब मैंने टीवी पर खुद को स्टंट करते हुए देखा तो मैं खुद यह सोचने लगा था कि मैंने ये सब कैसे किया। बता दूं की टीवी पर यह बहुत आसान लगता है लेकिन असल में ये बहुत मुश्किल होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Rocky Jaiswal ने मेल ईगो किनारे रख दबाए Hina Khan के पैर, वीडियो शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस- इनका रोज का काम...

PEDDI: वॉर 2 से जबरदस्त होगा रामचरण की फिल्म पेड्डी का एक्शन!! हाई बजट में शूट हो रहा ट्रेन सीक्वेंस

TGIKS 3: कप्पू शर्मा के पहले गेस्ट बने भाईजान सलमान खान, डायलॉगबाजी में पीछे छोड़ दिए सारे कॉमेडियन

Laughter Chef 2 में मेहमान बनकर पहुंचीं ईशा मालवीय, एक्स को सामने देख समर्थ और अभिषेक ने यूं दिया रिएक्शन

Hera Pheri 3: परेश रावल संग चल रहे विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'जो भी होगा आपके सामने...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited