Jhalak Dikhhla Jaa 10 में हुआ डबल एविक्शन, अमृता खानविलकर और पारस कलनावत हुए बाहर

Amruta khanvilkar and paras kalnawat jhalak dikhhla jaa 10 elimination: ताजा जानकारी के मुताबिक कंटेस्टेंट अमृता खानविलकर और पारस कलनावत को झलक दिखला जा सीजन 10 से एलिमिनेट कर दिया गया है। एलिमिनेशन से जज काफी हैरान हैं।

Jhalak Dikhhla Jaa 10

Jhalak Dikhhla Jaa 10

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Elimination: दिखला जा सीजन 10 छोटे परदे के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। अब ताजा जानकारी के मुताबिक कंटेस्टेंट अमृता खानविलकर और पारस कलनावत को झलक दिखला जा सीजन 10 से एलिमिनेट कर दिया गया है। एलिमिनेशन से जज काफी हैरान हैं। अमृता ने एक इमोशनल पल शेयर किया और बताया कि माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना उनके लिए कितना भाग्यशाली है। अमृता खानविलकर ने इन सभी सालों में माधुरी को अपना आदर्श बनाया है।

अमृता ने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी जर्नी को शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया है। अमृता ने अपनी टीम को समर्थन देने और हर प्रदर्शन के साथ कुछ नया सीखने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पिछले दो महीने शानदार के अलावा कुछ नहीं रहे और इस साल ने मुझे सबसे ज्यादा खुश किया…लेकिन आज जैसे ही एपिसोड प्रसारित हो रहा है, मैं #jhalakdiklajaa10 के खूबसूरत मंच को अलविदा कह रही हूं।' यहां देखें अमृता खानविलकर का पोस्ट-

कलर्स टीवी के धमाकेदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक से लेकर फैजल शेख और निया शर्मा तक, अपने डांस से लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं। अमृता के साथ ही अनुपमा फेम पारस कलनावत भी शो से बाहर हो गए हैं। जी हां, दोनों को साथ-साथ शो से बाहर होना पड़ा है। 'झलक दिखला जा 10' से बाहर आने के बाद पारस कलनावत ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर लग रहा है मानो एक्टर अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री करेंगे।

पारस कलनावतने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से को-कंटेस्टेंट्स के साथ एक वीडियो और फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में भावनाएं भी बखूबी व्यक्त कीं। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह मेरी जीत है। मैंने लाखों दिल जीते हैं और मैं अब अपने आप को डांसर कह सकता हूं। भारत के नंबर वन रिएलिटी शो का हिस्सा होना अपने आप में बड़ी बात है। इस खूबसूरत सफर का अंत हो गया है, लेकिन मैं यादें और जजेस के शब्द अपने साथ ले जा रहा हूं। मैं को-कंटेस्टेंट्स और जज के सामने परफॉर्म करके काफी खुश हूं। मैं शुरुआत में बहुत परेशान था, लेकिन बाद में मैंने अपने डर पर काबू पा लिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited