Indian Idol 13: Rishi Singh को मिला बॉलीवुड ऑफर! Sanchari Sengupta हुईं शो से बाहर

Indian Idol 13 Elimination Update latest TV Show News: 'इंडियन आइडल 13' को अब टॉप 13 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। रविवार के एपिसोड में नेहा कक्कड़ के शो से एक और एलिमिनेशन हो चुका है।

Indian idol 13

Indian idol 13

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Indian Idol 13 : रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) बीते दो महीने से काफी चर्चाओं में है। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। देश की अलग-अलग जगह से आए तमाम कंटेस्टेंट के सिंगिंस टैलेंट को देखकर सभी उनके कायल हो चुके हैं। अब खबर है कि 'इंडियन आइडल 13' के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह की किस्मत चमक चुकी है। जैसा कि हम जानते हैं बहुत कम वक्त में ऋषि सिंह की तगड़ी फैन फॉलोविंग बन चुकी हैं। यहां तक कि विराट कोहली भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। अब चर्चा है कि ऋषि सिंह को एक बड़ा बॉलीवुड ऑफर मिला है।

आशिकी 3 में गाना गाएंगे ऋषि सिंह?

'इंडियन आइडल 13' के रविवार एपिसोड में 'आशिकी' की टीम शो में पहुंची। इसमें फिल्म के एक्टर राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी के साथ सिंगर कुमार सानू पहुंचे। इस दौरान कुमार सानू ने शो के कंटस्टेंट ऋषि सिंह (Rishi Singh) को लेकर ऐसी बात कही कि उन्हें खुद भरोसा नहीं हुआ। 'इंडियन आइडल 13' में कुमार सानू कहते हैं, 'आशिकी 1 में मैंने गाया था। आशिकी 2 में अरिजीत सिंह ने गाया। आशिकी 3 में कौन गा रहा है, पता नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि आशिकी 3 में इसे (ऋषि सिंह) गाना चाहिए।' इस पर शो के जज विशाल ददलानी कहते हैं, 'सर आप बोल रहो, भट्ट साहब सुन लेंगे।'

संचारी सेनगुप्ता का शो से सफर खत्म

'इंडियन आइडल 13' के लेटेस्ट एपिसोड में सभी 13 कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दिए। सभी कंटेस्टेंट ने 'आशिकी' के गानों को गाया। वहीं, 'इंडियन आइडल 13' के रविवार वाले एपिसोड में संचारी सेनगुप्ता, चिराग कोतवाल और काव्या लिमये को जज की तरफ से सबसे कम वोट मिले। ये तीन कंटेस्टेंट बॉटम 3 में रहे। वहीं, संचारी सेनगुप्ता को जनता से कम वोट दिए। इस तरह से संचारी सेनगुप्ता का शो से सफर खत्म हो गया है।

ये हैं 'इंडियन आइडल 13' के टॉप 13

'इंडियन आइडल 13' को अब टॉप 13 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इंडियन आइडल 13' में टॉप 13 में ऋषि सिंह, नवदीप वडाली, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, विनीत सिंह, अनुष्का पात्रा, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, बिदिप्ता चक्रवर्ती, संचारी सेनगुप्ता, काव्या लिमये, रुपम भरनारिया और सोनाक्षी कर पहुंचे हैं। शो को विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited