टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना को विजेता बनाने की फिराक में हैं मेकर्स? स्क्रिप्ट लीक होते ही मचा हड़कंप

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna Going To Be Winner According To Leaked Script: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि मेकर्स गौरव खन्ना को शो का विजेता बनाने वाले हैं।

bigg boss 19 latest news (27)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19Gaurav Khanna Going To Be Winner According To Leaked Script: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई हुई है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स की गेम नया रुख ले रही है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। 'बिग बॉस 19' में हर एक कंटेस्टेंट अपनी गेम और अंदाज के कारण चर्चा में बना रहता है। यूं तो शो पर आरोप लगते थे कि मेकर्स अमाल मलिक की ओर पक्षपाती हो रहे हैं और उन्हें ही शो का विजेता बनाएंगे। लेकिन अब 'बिग बॉस 19' से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ये साफ बताया गया है कि विजेता अमाल मलिक नहीं बल्कि कोई और कंटेस्टेंट बनने वाला है। पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की स्क्रिप्ट है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से जुड़े कई सोशल मीडिया पेज ने अपने हैंडल से पोस्ट शेयर कीष जिसमें बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स के नाम और उनके स्टेटस लिखे हुए थे। स्क्रिप्ट के मुताबिक, जहां गौरव खन्ना शो के विनर बनने वाले हैं तो वहीं अभिषेक बजाज फर्स्ट रनरअप रहेंगे। उनके अलावा फरहाना बट्ट सेकंड रनरअप, अमाल मलिक तीसरे रनरअप और तान्या मित्तल चौथी रनरअप रहेंगी। 'बिग बॉस 19' से जुड़ी इस स्क्रिप्ट को साझा करते हुए कई यूजर्स ने सवाल किया कि क्या शो के विजेता और एविक्शन पहले से ही तय हैं? वहीं कुछ सोशल मीडिया पेज ने इस पोस्ट को पूरी तरह से फेक बताया।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की इस 'स्क्रिप्ट' पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अगर ये सच है तो मैं बहुत खुश हूं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "गौरव क्यों? वो कमेंट करने और आदेश देने के अलावा घर में कुछ भी नहीं कर रहा है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "देखते हैं, अगर नीलम घर से निकलती है तो ये स्क्रिप्ट पूरी तरह से सही साबित होगी।" बता दें कि इस सप्ताह 'बिग बॉस 19' से बेघर होने के लिए फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article