Bigg Boss 16: वीकेंड का वार में Karan Johar ने लगाई अर्चना गौतम की क्लास, खाने की बर्बादी को बताया शर्मनाक
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आज वीकेंड का वार (Bigg Boss Weekend ka Vaar) के मौके पर अर्चना गौतम को करण जौहर से तगड़ी फटकार लगने वाली है। जिसके साथ ही अर्चना माफी मांगते हुए भी नजर आती है। करण जौहर आज टॉर्चर टास्क का मुद्दा उठाने वाले हैं।
Karan Johar in Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar
अर्चना गौतम ने मांगी माफी
संबंधित खबरें
वीकेंड का वार का नया प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें करण जौहर, घरवालों से कई तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस बीच अर्चना गौतम के टॉर्चर टास्क का मुद्दा भी आज उठने वाला है। करण जौहर करते हैं, ‘तुम टॉर्चर वाले टास्क में अपना गुस्सा निकाल रही थीं, एक बार शिव ठाकरे की आंख की तरफ देखो तुम्हें खुद पता चल जाएगा। तुमने टॉर्चर टास्क में खाने की बर्बादी की है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है।’ इसके बाद अर्चना करण से माफी मांगती हैं। जिसके जवाब में वह कहते हैं, ‘माफी से मरा हुआ इंसान जिंदा नहीं हो जाएगा।’ करण जौहर के साथ ही सोशल मीडिया पर भी अर्चना गौतम के इस तरह खाना बर्बाद करने को शर्मनाक बताया जा रहा है।
कौन होस्ट करेगा बिग बॉस फिनाले?
रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के बीते हफ्ते का वीकेंड का वार फराह खान ने होस्ट किया था। वहीं इस बार करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। इस बीच फैंस सवाल कर रहे हैं कि बिग बॉस 16 का फिनाले मे अब ज्यादा समय नहीं बचा है। बिग बॉस 16 का फिनाले लगभग एक हफ्ते बाद 12 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा।
बता दें कि अभी सलमान खान बिजी डेट्स की वजह से वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर रहे हैं, हालांकि बिग बॉस का फिनाले सलमान खान ही होस्ट करते नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited