Bigg Boss 16: एंजाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहीं निमृत कौर अहलूवालिया - 'मैं सालभर से दवाइयों पर थी'
Nimrit Kaur Ahluwalia depression and anxiety issues: छोटी सरदारनी टीवी सीरियल की अभिनेत्री इस दौरान अपनी एंजाइटी और डिप्रेशन के बारे में बताती हैं। निमृत बताती हैं, 'हां बिग बॉस 3-4 दिनों से मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, मैं इस तरह से थोड़ा क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं।'
Nimrit Kaur Ahluwalia
कुछ रातों से सो नहीं पा रही हैं निमृत कौर अहलूवालिया
छोटी सरदारनी टीवी सीरियल की अभिनेत्री इस दौरान अपनी एंजाइटी और डिप्रेशन के बारे में बताती हैं। बिग बॉस इस दौरान निमृत से अपनी भावनाओं के बारे में विस्तार से बात करने के लिए कहते हैं। निमृत कौर अहलूवालिया बताती हैं, 'हां बिग बॉस 3-4 दिनों से मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, मैं इस तरह से थोड़ा क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं कि आप जानते हैं कि मुझे नहीं पता कि आप मेरे स्वभाव के बारे में समझ गए हैं लेकिन मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो मेरे अंदर चीजें रखती है। मेरे कहने का मतलब है कि मैं रात को सो नहीं पा रहा हूं क्योंकि मेरा दिमाग बहुत अव्यवस्थित है और मैं महसूस कर सकती हूं कि मेरा दिमाग थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा है। और ऐसा नहीं है कि मैं मजबूत नहीं हूं, बिग बॉस मुझे उम्मीद है कि यह बातचीत हमारे बीच रहेगी?'
बिग बॉस ने तुरंत जवाब दिया, 'जाहिर है यह पूरी बातचीत आपके और मेरे बीच है'। इस पर निमृत कहती हैं- 'ठीक है तो क्या मैं बस थोड़ा रो सकती हूं और जा सकती हूं?'। कन्फेशन रूम में निमृत टूट जाती हैं और बिग बॉस पूछते हैं, 'जिस तरह से आप घर में खुद को पेश कर रही हैं, क्या आप उससे खुश हैं?' निमृत कहती हैं, 'मैंने हमेशा वास्तविक रहने की कोशिश की है और आगे भी ऐसी ही रहूंगा।'
बिग बॉस आगे निमृत से घर में किसी ऐसे व्यक्ति को खोजने के लिए कहते हैं जिसके साथ वह अपनी भावनाओं को शेयर करने के लिए सहज महसूस करती हैं। वह उससे पूछते हैं कि क्या घर में कोई है जिस पर वह भरोसा करती हैं और उसके सामने रो सकती हैं? निमृत कहती हैं, 'यह अब्दु और साजिद जी हैं, लेकिन ज्यादातर अब्दु हैं जिन्होंने मुझे कभी जज नहीं किया।' बाद में बिग बॉस, उन्हें इस परिस्थिति के साथ रहने की बजाय इसके बारे में बात करने के लिए कहते हैं।
डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रही हैं डिप्रेशन निमृत
निमृत कौर अहलूवालिया बाद में घर में शिव ठाकरे और एमसी स्टेन से अपने डिप्रेशन के बारे में बात करती हैं। वो कहती हैं, 'मेरे अंदर बहुत सी बातें भरी हुई हैं। मुझे नहीं पता कि आप जानते हैं या नहीं लेकिन मुझे एक साल से डिप्रेशन और एंजाइटी थी। ऐसा नहीं है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं। मैं यहां आने से पहले लगभग एक साल से और 4-5 महीने से दवा ले रही हूं। मैंने अपनी दवा अपने आप बंद कर दी थी। तब मुश्किल हो जाती है। पिछले 3-4 दिनों से मेरा मन तड़प रहा है और जब मैं सो रही होती हूं तो यह विचारों से भरा होता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited