Sidharth Shukla से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी हारने पर फूटा Asim Riaz का दर्द, कहा- 'सब कुछ पहले से तय था..'

Bigg Boss 13 Runner up Asim Riaz: बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज (Asim Riaz) ने ट्रॉफी हारने को लेकर अब एक बड़ा बयान दिया है। आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रॉफी जीतने को एक बड़ी धांधली बताया है। आसिम ने खुलाया किया कि मेकर्स ने उन्हें हरवाने की प्लानिंग कर रखी थी।

Bigg Boss 13 Winner Asim Riaz

Bigg Boss 13 Winner Asim Riaz

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 13 Runner Up Asim Riaz: बिग बॉस 13 के पहले रनर अप आसिम रियाज (Asim Riaz) को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस मे शामिल होने के बाद काफी फेम मिला है। बावजूद इसके वह दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी हार गए थे। ट्रॉफी हारने के बावजूद आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। कई फैंस बिग बॉस 13 की ट्रॉफी का असली हकदार आसिम रियाज को ही मानते हैं। सिद्धार्थ से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी हारने को लेकर आसिम रियाज ने एक बड़ा बयान दिया है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में असीम ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर खुलकर बात की और इसे मेकर्स की धांधली बताया है। आसिम रियाज ने खुलासा किया है कि मेकर्स नहीं चाहते थे कि वह बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतें।

'सब कुछ पहले से ही तय था'

बिग बॉस 13 के सफर के बारे में बात करते हुए आसिम रियाज ने कहा कि पहले मेकर्स नहीं चाहते थे कि वह बिग बॉस में शामिल हों, लेकिन बाद में मेकर्स ने अपना मन बदल लिया और उन्हें कॉल किया। आसिम ने सिद्धार्थ से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी हारने के बारे में भी बात की और कहा, 'मेकर्स नहीं चाहते थे कि मैं बिग बॉस जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए, जीतना है जिताओ उसको। चलो यार, बस इतना कहो कि तुम मुझे जीतना नहीं चाहते, कोई बात नहीं। आपने इस बात को इतना क्लियर कर दिया कि बाद में मुझे भी यही मानना पड़ा कि अब जो कुछ हुआ वो ठीक है।

कई फैंस ने आसिम रियाज के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा कि इसी वजह से आसिम को इतना प्यार मिलता है क्योंकि वह जो कुछ है मुंह पर बोलता है। इसके साथ ही कई यूजर्स का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के असली हकदार थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited