Jayeshbhai Jordaar फ्लॉप होते ही Ranveer Singh ने तोड़ा YRF से नाता, टूटा 12 साल पुराना रिश्ता !!
Ranveer-YRF Talent Management Agency part ways: रणवीर सिंह ने साल 2010 में यशराज बैनर की फिल्म बैंड बाजा बारात से कदम रखा था। तभी से यशराज बैनर की टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी रणवीर सिंह का काम देख रही थी। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने यशराज की टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी से रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया है।
Ranveer YRF
Ranveer-YRF Talent Management Agency part ways: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने साल 2010 में जयेशभाई जोरदार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसका निर्माण यशराज बैनर ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और रणवीर सिंह सुपरस्टार बन गए। बताया जाता है कि रणवीर सिंह का करियर शेप करने में आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने अहम किरदार निभाया है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खाते में जो दूसरे बैनर की सुपरहिट फिल्में आई हैं, उन्हें दिलाने में आदित्य चोपड़ा का बड़ा हाथ है। आदित्य चोपड़ा की वजह से ही रणवीर सिंह इस जनरेशन के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। हालांकि अब रणवीर सिंह ने आदित्य चोपड़ा से किनारा करने का फैसला लिया है। खबरें हैं कि रणवीर सिंह ने यशराज बैनर की टैलेंट कम्पनी से नाता तोड़ लिया है, जो उनका काम पिछले 12 सालों से देख रही थी।
पिंकविला ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है रणवीर सिंह का काम अब यशराज की टैलेंट कम्पनी मैनेज नहीं करेगी। सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, 'यशराज बैनर रणवीर सिंह का घर है। आदित्य चोपड़ा ने उनका करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। आज रणवीर सिंह सुपरस्टार के साथ-साथ यूथ आइकन भी हैं, जिसका श्रेय आदित्य चोपड़ा को जाता है। इनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा क्योंकि ये स्पेशल है।'
'रणवीर का काम यशराज की टैलेंट कम्पनी देख रही थी, जिसके साथ एक्टर ने अलग होने का फैसला लिया है। रणवीर और यशराज बैनर का रिश्ता हमेशा बना रहेगा। अगर यशराज के पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट आएगी, जिसमें रणवीर सिंह फिट रहेंगे तो आदित्य चोपड़ा उन्हें कास्ट करेंगे। रणवीर सिंह आदित्य चोपड़ा की इज्जत करते हैं और इनका बॉन्ड हमेशा बना रहेगा।' बताते चलें कि कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसे यशराज ने प्रोड्यूस किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited