Ground Zero Box Office Collection Day 3: संडे के दिन इमरान हाशमी की फिल्म देखने पहुंचे दर्शक, पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ टिकी हुई है ग्राउन्ड जीरो
Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउन्ड जीरो को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं और यह धीमी गति के साथ आगए बढ़ रही है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्का सा सुधार हुआ है। रेंगते-रेंगते फिल्म ने 5 करोड़ पूरे कर लिए हैं। आइए बताते हैं कितनी हुई संडे के दिन फिल्म की कमाई

Ground Zero Box Office Collection Day 3
Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउन्ड जीरो( Ground Zero) सिनेमाघरों में तीन दिन पहले रिलीज हो चुकी है। पहलगाम आतांकी हमले के बीच आई कश्मीर पर बनी इस फिल्म को देखकर लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाएगी। हालांकि यह हुआ नहीं, तीन दिन में ही फिल्म थिएटर्स में सिमटती नजर आ रही है। तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आई है जो पहले दो दिन की कमाई से थोड़ी ज्यादा है। रेंगते-रेंगते फिल्म ने 5 करोड़ पूरे कर लिए हैं। आइए बताते हैं कितनी हुई संडे के दिन फिल्म की कमाई
इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) की फिल्म का बज फैंस के बीच कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। जबकि वह पहली बार फौजी के किरदार में हैं और कश्मीर पर बनी फिल्म लेकर आ रहे हैं फिर भी सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ से ज्यादा खाली कुर्सियाँ नजर आ रही है। ग्राउन्ड जीरो ने पहले दिन 1 करोड़ 15 लाख का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन इसने 1 करोड़ 9 लाख कमाए, हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार आया है। संडे के दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 2.15 करोड़ कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 5.20 करोड़ हो गई है। इसी रफ्तार के साथ फिल्म आगे बढ़ती रही तो
इमरान की बाकि फिल्मों का कैसा था हाल
ग्राउन्ड जीरो से इमरान हाशमी तीन साल बड़े पर्दे पर लौटे हैं इससे पहले उनकी फिल्म सेल्फ़ी रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर खास चल नहीं पाई। हालांकि जब वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में आए तो उसमें उन्हें पसंद किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Ramayana: रवि दुबे ने रणबीर कपूर संग शेयर की फोटो, 'राम-लक्ष्मण' को साथ में देख बेताब हुए फैन्स

Saiyaara: इतने करोड़ की कमाई करते ही ब्लॉकबस्टर बन जाएगी Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म, जानें यहां

KSBKBT 2 Latest Promo: नए नजरिए के साथ अभी भी संजोए है पुराने 'संस्कार', TV पर लौटने के लिए तुलसी है तैयार

Anupamaa की ये एक्ट्रेस एक ही पति से दो बार शादी करके भी नहीं बसा पाई घर, बगैर तलाक लिये हुई अलग

Della Bella: Badlegi Kahaani Review: समाज के नजरिए को बदलने की ताकत रखती है 'डेला बेला' की कहानी, दर्शक हुए इम्प्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited