Yuvraj Singh और Hazel Keech के घर आई नन्ही परी, फैंस संग साझा की बेटी की पहली झलक
Yuvraj Singh Hazel Keech Blessed With Baby Girl: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह के घर नन्ही परी ने कदम रखा है। इस बात की जानकारी खुद युवराज सिंह और हेजल कीच ने फोटो शेयर कर दी है। फोटो में युवराज सिंह अपनी बेटी को गोद में लिये दिखाई दिये।
युवराज सिंह और हेजल कीच के घर आई नन्ही परी
Yuvraj Singh Hazel Keech Blessed With Baby Girl: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर नन्ही परी ने कदम रखा है। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए दी है। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर नन्ही बेटी को गोद में लिये एक तस्वीर भी साझा की। युवराज सिंह और हेजल कीच को बेटी के जन्म के लिए फैंस और सितारों से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt 2024 में शुरू करेंगी YRF के स्पाई युनिवर्स की शूटिंग, दीपिका-कैटरीना को देंगी कड़ी टक्कर!
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फैंस के साथ न केवल नन्ही परी की झलक साझा की, बल्कि अपनी बेटी का नाम भी बताया। युवराज सिंह और हेजल कीच ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "बिना नींद वाली रातें और भी ज्यादा खुशहाल हो चुकी हैं, क्योंकि हमने हमारे परिवार में अपनी राजकुमारी ऑरा का स्वागत किया है।" तस्वीर में जहां युवराज सिंह अपनी नन्ही परी को लिये नजर आए तो वहीं हेजल कीच अपने बेटे को संभालती दिखाई दीं।
युवराज सिंह और हेजल कीच की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने युवराज सिंह और हेजल कीच को बधाई देते हुए लिखा, "आप दोनों को बहुत सारी बधाियां।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो। भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे।" फैंस के अलावा ऋचा चड्ढा और हरभजन सिंह जैसे बॉलीवुड सितारे व क्रिकेटर्स ने भी कमेंट कर युवराज सिंह को बेटी के जन्म की बधाइयां दीं। बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने साल 2016 में शादी रचाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited