हेरा फेरी 3 में सुनील शेट्टी के कहने पर क्या वापसी करेंगे अक्षय कुमार? एक्टर बोले- मैं कोशिश करूंगा की..
Hera Pheri 3: हेरी फेरी 3 को लेकर आए दिन नया अपडेट सामने आता है। हाल ही में अक्षय कुमार ने कहा था कि वो इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बाद दर्शका काफी निराश हो गए थे। लेकिन अब सुनील शेट्टी ने फैंस को नई उम्मीद दी है।
suniel shetty and akshay kumar (credit pic: instagram)
पिछले हफ्ते अक्षय कुमार ने कहा था कि वो हेरा फेरी 3 की सक्सेसफुल फ्रेंचाइज का हिस्सा नहीं होंगे। एक्टर ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा था कि ये फिल्म मुझे ऑफर हुई थी, लेकिन मैं फिल्म की स्क्रिप्ट से कुछ नहीं था। मैं वहीं, करूंगा जो लोग देखना चाहते हैं। इसलिए मैंने इस फिल्म से बैकआउट कर दिया है। ये फिल्म मेरी जिंदगी का हिस्सा है और आगे भी रहेगी। इसलिए मैं इस फिल्म से पीछे हट गया था। अक्षय की जगह इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।
क्या सुनील की वजह से अक्षय करेंगे फिर हेरा फेरी 3 में वापसी
सुनील शेट्टी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, सभी चीजें ट्रैक में चल रही थी। मुझे नहीं पता अचानक क्या हुआ। अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। एक बार जब मैं धारावी बैंक के प्रमोशन खत्म कर लूंगा। तब फिरोज के साथ इस पर बैठकर बात करूंगा, और जानने की कोशिश करूंगा कि ऐसा क्यों हुआ। अक्षय, परेश और मैंने साथ में इस प्रोजेक्ट पर बात की थी और इस ट्विस्ट को जानकर मैं हैरान हो गया था। मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें ठीक हो जाए। बिना अक्षय के राजू का किरदार अधूरा है। राजू, श्याम और बाबू राव आइकोनिक रोल है, जिसे कोई भी उस परिपक्वता के साथ नहीं कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited