Suhani Bhatnagar Death: दंगल एक्ट्रेस की मौत पर आमिर खान ने जताया दुख, एक्टर की टीम ने यूं दी श्रद्धांजली

Aamir Khan on Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की मौत की खबर से सभी को सन्न कर दिया है। इस बीच अब आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजली दी है।

Aamir Khan Team on Suhani Bhatnagar Death

Aamir Khan Team on Suhani Bhatnagar Death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Aamir Khan on Suhani Bhatnagar Death: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की मौत की खबर से सभी को सन्न कर दिया है। इस बीच अब आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजली दी है। सुहानी भटनागर लंबे समय से बीमार थीं। उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। सुहानी की मौत की खबर से एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर है। एक्टर आमिर खान तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, हालांकि उनके टीम ने सुहानी और उनके परिवार के लिए मैसेज शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- 19 साल की उम्र में Dangal फेम सुहानी भटनागर का हुआ निधन, निभाया था आमिर खान की बेटी का रोल

जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुहानी के किरदार को फिल्म दंगल में काफी पसंद किया गया है। एक्ट्रेस की लाजवाब एक्टिंग से यह तय हो गया था कि बॉलीवुड में उनका भविष्य काफी उज्जवल होने वाला है। हालांकि 19 साल की छोटी उम्र में ही वह इस दुनिया को छोड़ चुकी हैं।

आमिर खान की टीम ने दी श्रद्धांजली

सुहानी भटनागर की मौत को लेकर आमिर खान की टीम ने लिखा, 'हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, दंगल, सुहानी के बिना अधूरी होती। सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी। तुम्हें शांति मिले।' एक्ट्रेस की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited