Salaar Part 1 Ceasefire: इस वजह से मेकर्स ने टाली Prabhas स्टारर की रिलीज डेट, जारी किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Prabhas Starrer Salaar Part 1 Ceasefire: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सलार पार्ट 1 सीजफायर' (Salaar Part 1 Ceasefire) 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हाल ही में मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट टालने की असली वजह बताई है।

Prabhas's Salaar Part 1 Ceasefire

Prabhas's Salaar Part 1 Ceasefire

Prabhas Starrer Salaar Part 1 Ceasefire: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म 'सलार पार्ट 1 सीजफायर' (Salaar Part 1 Ceasefire) 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने 'सलार' की रिलीज से कुछ दिनों पहले बताया कि यह अब तय समय पर सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी। फिल्म की रिलीज डेट टलने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि मेकर्स शाहरुख खान की 'जवान' से डरकर यह फैसला लिया है। इस तरह की अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए मेकर्स ने 'सलार' में देरी होने की असली वजह बताई है। हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'सलार' की देरी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट जारी किया है।

ट्विटर पर मेकर्स ने प्रभास की 'सलार' टालने को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा, 'हम सलार को इतना सपोर्ट करने के लिए आपकी सराहना करते हैं। हमने अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से फिल्म को 28 सितंबर के दिन रिलीज नहीं कर पाए। हम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं और इसी कारण इसमें देरी हुई है। हमारी टीम एक हाई स्टैण्डर्ड सेट करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।'

मेकर्स ने इस ऑफिशियल स्टेटमेंट में नई रिलीज की घोषणा नहीं की है। सुनने में आ रह है कि मेकर्स इसे दिवाली के आसपास रिलीज कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, और जगपति बाबू जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited