Richa Chadha Galwan Controversy: Akshay Kumar को मिला शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार का साथ, शॉटगन के बेटे ने भी लगाई एक्ट्रेस की क्लास
Richa Chadha Galwan Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। उनके गलवान वाले ट्वीट के बाद इंडस्ट्री के लोग भी उनके खिलाफ आ गए हैं। अक्षय कुमार के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भी एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया है।
Richa Chadha Controversy
- ऋचा चड्ढा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
- अक्षय कुमार के बाद कई स्टार एक्ट्रेस के खिलाफ आए।
- शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार ने भी एक्ट्रेस पर सवाल उठाए हैं।
ऋचा चढ्ढा के खिलाफ एक ट्वीट किया है।
‘थोड़ी बहुत फिल्में क्या कर लीं’
लव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे काफी अच्छा लगा कि अक्षय कुमार सर आपने आवाज उठाई, ‘जब इनके जैसे ‘Woke Liberal’ हमारे देश के सैनिकों का अनादर करते हैं। उनके लिए यह समझना बेहद जरूरी है कि कुछ फिल्में कर देने से आपको सैनिकों पर अथॉरिटी नहीं मिल जाती है।’ इससे पहले अक्षय कुमार ने कमेंट ट्वीट करते हुए कहा, 'यह देखकर मुझे दुख हुआ। हमारी भारतीय सेना के प्रति हम अनग्रेसफुल नहीं हो सकते। उनकी वजह से ही आज हम हैं।'
ऋचा चड्ढा ने ऐसा क्या बोल दिया?
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक ट्वीट पर रिएक्ट किया था। उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट में लिखा था, 'हमें अगर सरकार आदेश देती है तो हम PoK को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा करेंगे। अगर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करता है तो उसे ऐसा जवाब देंगे कि वह सोच भी नहीं सकता।' इस ट्वीट के जवाब में ऋचा ने लिखा था, 'गलवान से हाई'।
बता दें कि ऋचा के इस ट्वीट के बाद सभी लोगों से माफी भी मांगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: गुस्से में लाल घूम रही थी आलिया भट्ट, ननद करीना ने शांत कराया भाभी का दिमाग
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में कशिश कपूर और ईशा सिंह ने चुन-चुनकर लिया बदला, चाहत पांडे को दिया 'लीच' का टैग
Fateh: अपनी अगली फिल्म की सारी कमाई यहां दान करेंगे सोनू सूद, रिलीज से पहले ही एक्टर ने किया बड़ा दावा
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के सपोर्ट में उतरे Ali Goni, ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा का किया पर्दाफाश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited