Pathaan Teaser: जबरदस्त एक्शन से लेकर शाहरुख खान के स्वैग समेत पठान टीजर में दिखेंगी ये 5 चीजें

Pathaan Teaser: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने 57वें बर्थडे पर फिल्म पठान का टीजर रिलीज करेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। मीडिया में छायी खबरों के मुताबिक फिल्म पठान के टीजर में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म के टीजर में और क्या-क्या खास होगा, वो आपको इस रिपोर्ट में जानने को मिलेगा...

Pathaan Teaser

Pathaan Teaser

Pathaan Teaser: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने 57वें बर्थडे पर पठान का टीजर दर्शकों के सामने पेश करेंगे, जिसको लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म पठान (Pathaan) शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी बताई जा रही है, जिसका इंतजार दर्शक लम्बे समय से कर रहे हैं। किंग खान के फैंस को उम्मीद है कि पठान का टीजर रिलीज होते ही यह पक्का हो जाएगा कि अगले साल की शुरुआत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बॉक्स ऑफिस पर वापसी पक्की है। मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान का टीजर धमाकेदार है, जिसे देख फैंस को रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म का टीजर देख चुके लोग लगातार ट्विटर पर ट्वीट करके बता रहे हैं कि पठान टीजर में दर्शकों को क्या-क्या देखने को मिलेगा। आइए आपको पठान टीजर की 5 बड़ी बातें बताते हैं...

1. शाहरुख खान का कमबैक

फिल्म पठान के टीजर के साथ शाहरुख खान के कमबैक पर पक्की मुहर लग जाएगी। एक वक्त था जब शाहरुख खान की फिल्म के टीजर और ट्रेलर से ही पक्का हो जाता था कि यह मूवी हिट होने वाली है। पठान के टीजर से भी यह पक्का हो जाएगा कि किंग खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं।

2. जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान का टीजर बहुत लम्बा नहीं होगा लेकिन इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस नजर आएंगे। फिल्म पठान यशराज बैनर की मेगाबजट एक्शन एंटरटेनर है, जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

3. दीपिका पादुकोण का डिफरेंट अवतार

फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। खबरें हैं कि पठान टीजर में उनका डिफरेंट अवतार नजर आएगा। फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण एक स्पाई की भूमिका में दिखेंगी, जो शाहरुख खान की तरह ही दो-दो हाथ करती दिखाई देंगी। पठान के टीजर में वो भी एक्शन मोड में दिखेंगी।

4. जॉन अब्राहम का किलर लुक

फिल्म पठान में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि पठान के लिए उन्होंने काफी हटकर अवतार अपनाया है। पठान के टीजर में दर्शकों को जॉन अब्राहम का वो लुक भी दिखाई देगा। जॉन अब्राहम ने जब-जब किसी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है, वो हिट रही है। पठान के साथ भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

5. यशराज बैनर की बॉक्स ऑफिस पर वापसी

फिल्म पठान का टीजर इस बात पर भी पक्की मुहर लगा देगा कि यशराज बैनर की बॉक्स ऑफिस पर वापसी होने जा रही है। यशराज बैनर की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं। इन फिल्मों से होने वाले घाटे को पठान पूरा करने आएगी, जिसका अंदाजा लोगों को कल मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited