Parineeti Chopra-Raghav Chadha: शादी के बाद जीन्स-टॉप में देख फैंस ने किया परी को ट्रोल, लोगों ने कहा-नेता की पत्नी बन गई, सूट-सलवार पहनो
Parineeti Chopra-Raghav Chadha : उदयपुर लीला पैलेस से निकलते हुए नवविवाहित जोड़ा एक साथ स्पॉट हुआ. इस मौके पर कपल दोनों एक दूसरे की बाँहों में बाहें डाले नजर आए. लेकिन सबका ध्यान नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा पर गया. लोगों ने परिणीति के नए लुक को देख उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Parineet-Raghav Look after marriage
Parineeti Chopra-Raghav Chadha : कल रविवार को परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा ( Raghav Chadha) ने उदयपुर में सात फेरे लिए. अब दोनों स्टार्स सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए हैं. परी-राघव की शादी की तस्वीरें आते ही आग की तरह फैल गई. दोनों स्टार्स अपने शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. अब शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद कपल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उदयपुर लीला पैलेस से निकलते हुए नवविवाहित जोड़ा एक साथ स्पॉट हुआ. इस मौके पर कपल दोनों एक दूसरे की बाँहों में बाहें डाले नजर आए. लेकिन सबका ध्यान नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा पर गया. लोगों ने परिणीति के नए लुक को देख उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शादी के बाद नया जोड़ा पहली बार एक साथ नजर आया. दोनों लीला पैलेस से निकलते हुए बोट पर स्पॉट हुए जहाँ परिणीति के लुक निराश कर दिया। उन्हें शादी के बाद उसे देखकर फैंस निराश हो गए और नई-नवेली दुल्हन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस मौके पर परिणीति ने बेबी पिंक कलर का टॉप पहना था जो कि किसी शर्ग की तरह लग रहा था. उन्होंने अपना लुक बेहद सिंपल रखा वह हाथ में गुलाबी चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई. उनके साथ राघव चड्ढा सफ़ेद शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. परी को नई नवेली दुल्हन के इस रूप में देख गुस्सा फुट पड़ा. फैंस ने कहा कि अब आप नेता की पत्नी बन गई हो आपको सलवार सूट पहनना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि शादी के तो कुछ अच्छा पहन लेते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited