King Of Kotha Box Office Collection: दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा, कमाई में आई 69% की गिरावट
King Of Kotha Box Office Collection: दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने पहले दिन ठीक- ठाक कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 69 प्रतिशत की गिरावट आई है। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया?
King Of Kotha Collection (credit pic: instagram)
King Of Kotha Box Office Collection: दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की फिल्म किंग ऑफ कोठा रिलीज हो चुकी है। फिल्म में एक्टर ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया है। अपनी एक्टिंग से दुलकर सलमान ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्टर इस मलयालम फिल्म में एक्टर होने के साथ- साथ प्रोड्यूसर भी है। फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। दुलकर को नए अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे।
ये भी पढ़ें- Dev Kohli Death: गीतकार देव कोहली ने 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.6 करोड़ का बिजनेस किया था। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार यानी 25 अगस्त को फिल्म की कमाई में 69 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
दूसरे दिन कमाए महज इतने करोड़
फिल्म ने शुक्रवार को 2 करोड़ की कमाई की। मलयालम वर्जन में फिल्म ने 1.7 करोड़ की कमाई की। तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्म ने 15 लाख रुपये का बिजनेस किया। ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार, फिल्म शनिवार को शानदार कमाई करेगी। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म तीन दिन में कुल मिलाकर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। दुलकर सलमान ने अपने फैंस का शुक्रिया करते हुए पोस्ट शेयर किया था। एक्टर ने अपने फैंस का धन्यवाद किया था। इस फिल्म में दुलकर सलमान के साथ साउथ के कई कलाकार मुख्य भूमिका में है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Anupamaa: प्रेम ने गोद में उठाकर आध्या संग फरमाया रोमांस, वीडियो देख माही के दिल पर लोटेंगे सांप
Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी Shrima Rai के क्रिप्टिक पोस्ट ने किया हैरान, किए बड़े-बड़े खुलासे
पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited