Kiara Advani-Sidharth Malhotra की शादी का ऐसा है फूड मेन्यू, मेहमान चखेंगे इटैलियन-चाइनीज के साथ राजस्थानी खाने का स्वाद
sidharth malhotra and kiara advani wedding food menu: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी राजस्थान में होने के कारण, इसका मेन्यू बेहद ट्रेडीशनल है। बताया गया है कि 8 प्रकार के चूरमा, 5 प्रकार की बाटी के साथ और भी अधिक स्वादिष्ट लोकल फूड मेहमानों को परोसा जाएगा।
Kiara Advani-Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्मों की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। शादी राजस्थान में होने के कारण, इसका मेन्यू बेहद ट्रेडीशनल है। शादी के मेन्यू में स्वादिष्ट लोकल व्यंजन जैसे दाल बाटी चूरमा और बहुत कुछ शामिल है। बताया गया है कि 8 प्रकार के चूरमा, 5 प्रकार की बाटी के साथ और भी अधिक स्वादिष्ट लोकल फूड मेहमानों को परोसा जाएगा। शादी में आए मेहमानों की खातिरदारी में अवधी स्पेशलिटीज और रॉयल राजपुताना खाने की तैयारी की गई है। साथ ही सर्दियों के राजस्थानी और पंजाबी व्यंजन भी इसमें शामिल है। इनके अलावा इटैलियन, चाइनीज, थाई और कोरियन फूड काउंटर भी जगह लेंगे। शादी में मिठाइयों की भी 20 से अधिक किस्में होंगी।
इससे पहले वेडिंग लोकेशन से सामने आए वीडियोज से पता चला था कि कैसे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को कार्निवाल में बदल दिया है। मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कस्टमाइज्ड आकर्षक चूड़ी स्टॉल, लेहरिया दुपट्टा-साड़ी स्टॉल, लकड़ी के हस्तशिल्प और अन्य कई स्टालों का आयोजन किया गया है। साथ ही लोकनृत्य और सिंगर्स भी अतिथियों का स्वागत करते दिखे थे। कथित तौर पर 12 फरवरी को मुंबई में कपल का एक रिसेप्शन होगा, जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होंगे।
बात अगर गेस्ट लिस्ट की करें तो अब तक करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अरमान जैन, मनीष मल्होत्रा सहित कई सितारे शादी में पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी भी जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। वह कियारा आडवाणी की स्कूल फ्रेंड्स हैं। हर कोई इस शादी की तस्वीरें देखने का इंतजार कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited