Gadar 2 की सफलता देख हक्के-बक्के रह गए करण जौहर, कहा- 'बॉलीवुड को बायकॉट करने वाले..'

Karan Johar on Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर दिया है। फिल्म की सफलता को देख कई सितारे दंग रह गए हैं। गदर 2 की सफलता पर अब फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी रिएक्ट किया है।

Karan johar on Gadar 2 Success

Karan johar on Gadar 2 Success

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Karan Johar on Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर दिया है। फिल्म की सफलता को देख कई सितारे दंग रह गए हैं। गदर 2 का क्रेज इतना ज्यादा है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही में रिलीज हुई ओएमजी 2 को भी गदर 2 ने धूल चटा दी है। अब गदर 2 की सफलता पर करण जौहर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सनी देओल की मूवी की जमकर तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड को बायकॉट करने वाले लोगों को भी बड़ा पलटवार दिया है। करण जौहर का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- 'गदर 2' की ताबड़तोड़ कमाई के बीच चल रही है 'गदर 3' की प्लानिंग! अमीशा पटेल ने तोड़ी चुप्पी

करण जौहर ने की गदर 2 की तारीफ

करण जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस अड्डा से बात करते हुए कहा, ‘जब साल 2001 में गदर रिलीज हुई थी तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, फिल्म को काफी पसंद किया गया, अब साल 2023 में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, हिन्दी सिनेमा की वापसी हो गई है, जो लोग बॉलीवुड को बायकॉट करने की बात कह रहे थे, मैं उन्हें बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited