Jab We Met Sequel: शाहिद- करीना फिर साथ नजर आएंगे जब वी मेट की सीक्वल में! फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Jab We Met Sequel: शाहिद और करीना का ऑइकोनिक फिल्म जब वी मेट ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। दर्शक इस फिल्म के सीक्वल की लंबे समय से डिमांड कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स जब वी मेट का सीक्वल बना सकते हैं।
shahid and kareena (credit pic: Instagram)
Jab We Met Sequel: इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट (Jab We Met) बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहिद और करीना की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। फिल्म में करीना ने गीत का ऑइकोनिक किरदार निभाया था। इस फिल्म ने करीना की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए थे। दर्शक इस फिल्म के सीक्वल की लंबे समय से डिमांड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स जब वी मेट के सीक्वल पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Jawan 2 के लिए इस साउथ एक्टर संग हाथ मिलाएंगे डायरेक्टर एटली, फिल्म से काट देंगे शाहरुख खान का पत्ता
Zoom Digital की रिपोर्ट के अनुसार, अष्टविनायक प्रोपराइटर राज मेहता ऑफ गांधार फिल्म जब वी मेट का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट में इस बात को कंफर्म नहीं किया गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए शाहिद, करीना और इम्तियाज अली साथ आ रहे हैं। लेकिन इम्तियाज अली इसके सीक्वल को डायरेक्ट कर सकते हैं।
जब वी मेट के सीक्वल में नजर आएंगे शाहिद- करीना
इससे पहले वैलेंटाइन डे के मौके पर एक फैन ने शाहिद कपूर से सोशल मीडिया पर पूछा था कि क्या आप इम्तियाज अली के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके जवाब में शाहिद ने स्मार्ट बॉय कहा था। अगर शाहिद -करीना बड़े पर्दे पर साथ में आते हैं तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है। दोनों ने साथ में उड़ता पंजाब में साथ में काम किया था। लेकिन फिल्म में दोनों कहीं भी साथ में नजर नहीं आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना और शाहिद दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Anupamaa: प्रेम ने गोद में उठाकर आध्या संग फरमाया रोमांस, वीडियो देख माही के दिल पर लोटेंगे सांप
Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी Shrima Rai के क्रिप्टिक पोस्ट ने किया हैरान, किए बड़े-बड़े खुलासे
पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited