JAAT: सन्नी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, फिल्म बैन करने की उठ रही मांग
JAAT: सन्नी देओल-रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फैंस को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हो गई है। आइए जानते हैं कि विवाद क्या है।

JAAT
JAAT: सन्नी देओल-रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अब ये फिल्म विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को लेकर विवाद और भी बढ़ गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ईसाई समुदाय के सदस्यों के विरोध के बाद पंजाब के जालंधर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ-साथ विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
इस धारा पर दर्ज हुई शिकायत
सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई रिपोर्ट भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके आहत करने का इरादा) के तहत दर्ज की गई थी। स्टेशन हाउस ऑफिसर ने एक मीडिया हाउस को बताया कि उन्होंने शिकायत में नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रहे हैं। जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ईसाई समुदाय ने लगाया आरोप
यह विवाद तब शुरू हुआ जब ईसाई समुदाय के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जाट फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान करते हैं। समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी के अनुसार, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें फिल्म के एक दृश्य का हवाला दिया गया था, जिसमें रणदीप हुड्डा को ईसा मसीह की तरह एक चर्च में खड़ा दिखाया गया है और उनका अपमान किया गया है। ईसाई समूहों ने फिल्म को बैन करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

अभिषेक बच्चन ने एक्शन थ्रिलर फिल्म से लिए नए डायरेक्टर से मिलाया हाथ, संदीप रेड्डी वांगा से है कनेक्शन

Sardaar Ji 3 में हानिया आमिर को देख फूटा FWICE का गुस्सा, उठाई दिलजीत दोसांझ की फिल्म को बैन करने मांग

Maa VS Nikita Roy: काजोल की 'मां' ने सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' के सामने टेके घुटने, ताबड़तोड़ प्रमोशन के बावजूद दर्शकों में नहीं दिख रहा उत्साह

Rajinikanth की Coolie की नई झलक इस दिन आएगी सामने, बड़े धमाके के लिए हो जाएं तैयार

शादी के चंद दिन बाद हिना खान के आगे बंद हुई रॉकी जायसवाल की बोलती बंद, एक्ट्रेस की डिमांड सुन हो गई ऐसी हालत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited