Gadar 2 Movie Quick Review: थकी हुई है तारा सिंह की एक्टिंग, उत्कर्ष शर्मा के डायलॉग सुनकर आती है हंसी

Gadar 2 Movie Quick Review in Hindi (गदर 2 मूवी रिव्यू): बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) आज 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर अब लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। आइए मूवी के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Gadar 2 Movie Review in Hindi

Gadar 2 Movie Review in Hindi

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Gadar 2 Movie Quick Review in Hindi (गदर 2 मूवी रिव्यू): सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना शुरू कर दिया है। गदर 2 कमाई के मामले में तो आगे निकलती दिख रही है, हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ दर्शकों को खासा बोरिंग लग रहा है। दर्शकों का मानना है कि गदर 2 में सनी पाजी की एक्टिंग थोड़ी थकी हुई लग रही है, फिल्म के गाने ही गदर 2 की लाज बजाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म को एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है। परिवार के साथ मिलकर गदर 2 देखना एक अच्छा आइडिया हो सकता है, क्योंकि ये आपको गदर वाली फीलिंग भी देगी और कई पुरानी यादें भी ताजा हो जाएगीं। कुल मिलाकर गदर 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए फिल्म यहां जानते हैं कि आपको फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?

यह भी पढ़ें- Gadar 2 Movie Review: 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना ने मचाया गदर, सुपरहिट निकली सनी पाजी की मूवी

क्या पैसा वसूल है गदर 2?

फिल्म के पहले हाफ को देखकर कुछ भी नया वाली फीलिंग नहीं आती है, कई दर्शकों को तारा सिहं के किरदार में सनी देओल की एक्टिंग भी फीकी लग रही है। हालांकि जैसे-जैसे मूवी आगे बढ़ती है, दर्शकों का इंट्रस्ट बढ़ता जाता है। अमीषा पटेल पहले की तरह ही काफी खूबसूरत लग रही हैं। तारा सिंह और सकीना की कैमिस्ट्री देखने लायक है। हालांकि फिल्म में जीते के किरदार में उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक्टर का डायलॉग डिलवरी बेहतर हो सकती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited