Hrithik-Ranbir के बाद Tiger Shroff पर बरसीं Kangana Ranaut, गणपत बनी वजह

Emergency VS Ganpath Box Office Clash: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके फिल्म गणपत के मेकर्स को टारगेट किया है। फिल्म गणपत के मेकर्स ने बीते दिन ही नई रिलीज डेट का ऐलान किया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि टाइगर श्रॉफ की मूवी की टक्कर कंगना की इमरजेंसी से है।

Hrithik-Ranbir के बाद Tiger Shroff पर बरसीं Kangana Ranaut, गणपत बनी वजह

Hrithik-Ranbir के बाद Tiger Shroff पर बरसीं Kangana Ranaut, गणपत बनी वजह

Emergency VS Ganpath Box Office Clash: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बीते दिन अपनी नई फिल्म गणपत का ट्रेलर शेयर करके लोगों को इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपनी एक्शन एंटरटेनर को इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज करेंगे। टाइगर श्रॉफ की गणपत बॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड मूवीज में से एक है, जिस कारण दर्शकों ने इसके ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस दिया था। फिल्म गणपत की नई रिलीज डेट से साफ हो गया है कि इसकी सीधी टक्कर कंगना रनौत की इमरजेंसी से होगी। कंगना रनौत ने कुछ वक्त पहले ही इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान किया था।

कंगना रनौत फिल्म गणपत के मेकर्स से हुई नाराज

फिल्म गणपत के मेकर्स ने जब से रिलीज डेट अनाउंस की है, तब से टाइगर श्रॉफ के फैंस एक्साइटेड हैं लेकिन कंगना रनौत काफी नाराज हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट के माध्यम से गणपत के मेकर्स पर गुस्सा उतारा है। कंगना रनौत ने कहा है कि उन्होंने 2023 का फिल्म रिलीज कैलेंडर देखने के बाद यह फैसला लिया था कि वो दशहरे पर इमरजेंसी को रिलीज करेंगे लेकिन गणपत के मेकर्स ने यह जानने के लिए बाद भी दशहरे पर आने का फैसला लिया है, जो गलत है।

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जब मैं इमरजेंसी के लिए रिलीज डेट देख रही थी तो मैंने मूवी कैलेंडर देखने के बाद यह फैसला लिया कि मैं अपनी मूवी दशहरे पर रिलीज करूंगी लेकिन गणपत के मेकर्स ने जानबूझकर 20 अक्टूबर पर फिल्म लाने का फैसला लिया है। जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की क्या जरूरत है? वैसे ही बुरी हालत है इंडस्ट्री को फिर भी इतनी दुरबुद्धि क्या कहते हो यार तुम सब... खुद का इतना नुकसान कैसे कर सकते हो?'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited