Drishyam 3: दृश्यम 3 कब होगी रिलीज? अजय देवगन की सक्सेसफुल सीरीज को लेकर मेकर्स का बड़ा फैसला

Drishyam 3 Release Details: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अब मेकर्स ने इस सीरीज की तीसरी कड़ी को लाने का फैसला किया है।

Drishyam 3

Drishyam 3

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

drishyam 3 hindi and malayalam Details: 'दृश्यम 2' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट की तरह चल रही है और एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म को बढ़कर-चढ़कर दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अब इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत के ऑफिस से ताजा खबर आ रही है कि 'दृश्यम 3' बनने जा रही है। अब वायकॉम 18 के साथ, अधिकारों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अब मेकर्स ने इस सीरीज की तीसरी कड़ी को लाने का फैसला किया है।

कब आएगी फिल्म 'दृश्यम 3'?

इससे भी बड़ी खबर यह है कि मलयालम 'दृश्यम 3' हिंदी 'दृश्यम 3' से पहले नहीं होगी। पहले दो पार्ट की तरह फिल्म की कहानी एकसी होगी लेकिन ये एक ही समय में रिलीज की जाएगी। दोनों फिल्में एक ही तारीख को रिलीज होंगी। इसके पीछे का विचार यह है कि सस्पेंस बिल्कुल भी लीक नहीं होना चाहिए।

दिवंगत निशिकांत कामत ने पहले भाग का निर्देशन किया और कुमार मंगत के बेटे अभिषेक पाठक ने दूसरे भाग का निर्देशन किया है। दृश्यम का तीसरा पार्ट निश्चित रूप से अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

अजय देवगन निश्चित रूप से दृश्यम 3 की कास्ट में लीड रोल निभाने वाले हैं। एक सूत्र का कहना है कि तीसरे पार्ट का विचार मूल रूप से भी था, लेकिन शानदार कलेक्शन ने इसे और भी मजबूत कर दिया है। जाहिर है, यह फ्रेंचाइजी दर्शकों को बहुत ज्यादा ही पसंद आई है। ऐसे में जल्द ही फिल्म की कहानी को लेकर काम शुरू किया जाएगा। हालांकि इसमें 7 साल नहीं लगेंगे। दूसरे पार्ट ने बॉलीवुड में ऑक्सीजन भर दी है और बॉक्स ऑफिस पर भी एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited