Box Office Collection: 'Phone Bhoot' के सामने नहीं टिक पाई 'Double XL', पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

‘Phone Bhoot’ and ‘Double XL’ Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बनाम हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)के बैटल में कैटरीना जीतती नजर आ रही हैं। कैटरीना की फिल्म Phone Bhoot ने सोनाक्षी और हुमा की फिल्म Double XL से दोगुने से भी ज्यादा की कमाई की है। आइए जानते हैं दोनों फिल्म ने कितनी कमाई की है।

Phone bhoot and Double XL Box Office Collection

Phone bhoot and Double XL Box Office Collection

मुख्य बातें
  • फोन भूत ने कमाई के मामले में डबल XL को पीछे छोड़ा।
  • दोनों ही फिल्म को दर्शकों से खराब रिव्यू मिले हैं।
  • अक्षय कुमार की राम सेतु ने शुक्रवार को 1.20 करोड़ की कमाई की है।

Phone Bhoot’ and ‘Double XLBox Office Collection: बॉलीवुड के लिए शुक्रवार 4 नवंबर का दिन काफी हलचल भरा रहा है। बीते दिन ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot), ‘डबल XL’ (Double XL) और ‘मिली’ (Mili) रिलीज हुई हैं। इस बीच कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत ने हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल XL को बॉक्स ऑफिस पर मात दी है। हालांकि दोनों ही फिल्म के रिव्यू औसत रहे हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो पहले दिन डबल XL, फोन भूत की कमाई से आधा भी नहीं कमा पाई है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

खराब रिव्यू के बावजूद ‘Phone Bhoot’ ने की अच्छी कमाई

कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर 'फोन भूत' को ऑडियंस से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। सोशल मीडिया पर फिल्म को खराब स्टोरी और एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को लोगों की पहनी पसंद फोन भूत ही रही हैं। हालांकि फिल्म को करीब 1200 से 1400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, जिसके अनुसार केवल 5-10 प्रतिशत टिकट की खरीदी गई हैं। अब फिल्म को आज शनिवार और कल रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी।

Double XL ने की बेहद खराब ओपनिंग

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर 'डबल XL' को खराब रिव्यू मिले हैं। रिव्यू के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी फेल हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने केवल 0.25 करोड़ की कमाई की है जो बेहद निराशाजनक है। लोगों के अनुसार फिल्म मे जिस प्रकार के टॉपिक को मेकर्स दिखाना चाहते थे वह उसमें नाकामयाब रहे हैं। फिल्म की शुरुआत से ही ऐसी फीलिंग आती है कि यह पहले से ही देखा हुआ है इसमें कुछ नया नहीं है। अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इस प्रकार कमाई जारी रखी तो यह बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है।

बता दें कि इस बीच दिवाली के बाद रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने शुक्रवार को लगभग 1.20 करोड़ की कमाई की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited