NDA 2 Result 2023: घोषित हुए एनडीए 2 परीक्षा के परिणाम, upsc.gov.in से करें चेक

NDA 2 Result 2023 Direct Link: संघ लोक सेवा आयोग ने आज 26 सितंबर को यूपीएससी एनडीए एनए 2 का रिजल्ट पीडीएफ जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in से नीचे खबर में डायरेक्ट लिंक से इन्हें चेक कर सकते हैं।

upsc nda 2 result

एनडीए 2 परीक्षा के परिणाम

Union Public Service Commission NDA 2 Result 2023 की घोषणा कर दी गई है। यूपीएससी एनडीए एनए 2 का रिजल्ट पीडीएफ को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से पीडीएफ (UPSC NDA & NA II 2023 PDF) चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना क्रेडिंशियल डालकर परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। क्रेडिंशियल के तौर पर उम्मीदवारों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें 2 जुलाई 2024 से साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा।

उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के समक्ष उपस्थित होना होगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है।

यूपीएससी एनडीए 2 परिणाम 2023 पीडीएफ ऐसे डाउनलोड करें

एसएससी साक्षात्कार विवरण पंजीकृत ईमेल आईडी पर आएगा। हालांकि, जो उम्मीदवार पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।

एनडीए और एनए II परीक्षा कुल 400 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 375 रिक्तियां और नौसेना अकादमी में 25 रिक्तियां थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited