Bennett University (File Photo)
ग्रेटर नोएडा, 29 जुलाई 2025: बेनेट यूनिवर्सिटी ने यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के गिर्टन कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। यह कदम बेनेट के छात्रों के लिए दुनिया भर में पढ़ाई के नए मौके बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इस साझेदारी के तहत, बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्र अब गिर्टन कॉलेज के समर स्कूल प्रोग्राम में हिस्सा ले सकेंगे, जो अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और विविध अंतरराष्ट्रीय छात्र समूह के लिए जाना जाता है।
गिर्टन कॉलेज का समर स्कूल इकोनॉमिक्स, बिजनेस और इंजीनियरिंग जैसे विषयों में पढ़ाई के साथ-साथ एक खास सोशल प्रोग्राम भी कराता है, जिसे कैम्ब्रिज के छात्र ही आयोजित करते हैं। इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्र जीवन का अनुभव भी मिलता है। यह साझेदारी बेनेट यूनिवर्सिटी की कोशिशों को मजबूत करती है कि वह अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई और अनुभव के बेहतर मौके दे सके। इस समझौते के तहत, छात्र कैम्ब्रिज की बेहतरीन पढ़ाई, वहां के अनुभवी प्रोफेसरों और दुनिया भर के छात्रों से जुड़ सकेंगे।
इस सहयोग की शुरुआत के रूप में बेनेट यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों पहले ही गिर्टन कॉलेज के समर स्कूल कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं। उन्होंने न केवल वहां की पढ़ाई का अनुभव लिया, बल्कि अलग-अलग संस्कृतियों से भी काफी कुछ सीखा। इससे न केवल उन्हें वैश्विक शैक्षणिक मानकों की समझ मिली, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों के साथ जुड़ने का भी अवसर मिला।
इस अवसर पर बेनेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, प्रोफेसर (डॉ.) राज सिंह ने कहा, "हम दुनिया के एक प्रतिष्ठित संस्थान के साथ यह साझेदारी करके बेहद खुश हैं। यह MoU केवल एक समझौता नहीं है - यह हमारे छात्रों के लिए अकादमिक उत्कृष्टता, वैश्विक दृष्टिकोण और नई संभावनाओं का द्वार है।”
यह साझेदारी बेनेट यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है, जिसमें छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई के मौके, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़ाव और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना शामिल है। यह सहयोग दोनों संस्थानों के शिक्षा में नवाचार, विविधता और सबके लिए समान अवसर के मूल्यों को दर्शाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।