SSC MTS Answer Key 2023: जारी हुई एसएससी एमटीएस टियर 1 आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

SSC MTS Answer Key 2023, SSC MTS & Havaldar Tier I Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस व हवलदार टियर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Answer Key 2023

SSC MTS Answer Key 2023

SSC MTS Answer Key 2023, SSC MTS & Havaldar Tier I Answer Key 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार टियर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की आज यानी 17 सितंबर को जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से टियर 1 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायेरक्ट लिंक से भी आंसर-की चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Tier I Exam 2023: कब हुई टियर 1 परीक्षा

आयोग द्वारा एमटीएस व हवलदार टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 14 सितंबर तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई थी। वहीं, आयोग ने आज इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। यदि अभ्यर्थी को किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति हो तो वह 17 सितंबर से 20 सितंबर की शाम 4 बजे तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा।

SSC MTS Tier I Answer Key 2023: कब तक आएगा रिजल्ट

एसएससी एमटीएस टियर 1 आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद ही आयोग फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा। ध्यान रहे कि टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।

SSC MTS & Havaldar Tier I Answer Key 2023 Released! Direct Link Here

How to Download SSC MTS Tier I Answer Key 2023

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • फिर एसएससी एमटीएस आंसर-की 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • फिर रोल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • अब अभ्यर्थी आंसर-की पीडीएफ चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC MTS & Havaldar Exam 2023: इतने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1198 और हवलदार के 360 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 30 जून से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited