SSC CHSL Exam City
SSC CHSL Exam City: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी जारी करने वाला है। परीक्षार्थी अपने रीजनल एसएससी की वेबसाइट से इसे चेक कर सकते हैं और साथ ही फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं। एसएससी ने इससे पहले परीक्षा प्रोसेस में बड़ा बदलाव लाते हुए अभ्यर्थियों को अपने हिसाब से एग्जाम तिथि, सिटी, शिफ्ट चुनने का मौका दिया था। ऐसे में देखना ये होगा कि कितने अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के अनुसार स्लॉट मिलता है।
एसएससी सीएचएसल परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2025 को होना है। इससे पहले एग्जाम 8 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक होने थे मगर नहीं हो सके। साथ ही आयोग ने इसको स्थगित करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया था।
एसएससी की तरफ से सीएचएसल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी कर दिये जाएंगे। उम्मीद है कि प्रवेश पत्र 9 या फिर 10 नवंबर को उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
जानिये एसएससी सीएचएसल टियर 1 सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका...
परीक्षार्थी इस बात का खास ख्याल रखें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड के तौर पर उपयोग नहीं किया जा सकता। सिटी स्लिप का उपयोग सिर्फ परीक्षा के शहर की डीटेल्स जानने के लिए कर सकते हैं। एग्जाम के दिन किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अपने साथ जरूर रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।