एजुकेशन

RPSC RAS Mains Result 2024: आरपीएससी ने जारी किया आरएएस मेंस का रिजल्ट, rpsc.rajasthan.gov.in से देखें नतीजे

RPSC RAS Mains Exam 2024 Result out: राजस्थान आरएएस मुख्य परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस मेंस परीक्षा 2024-25 के परिणामों का ऐलान कर दिया है।

RPSC RAS Mains Result 2024

आरपीएससी ने जारी किया आरएएस मेंस का रिजल्ट

RPSC RAS Mains Exam 2024 Result out: राजस्थान आरएएस मुख्य परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस मेंस परीक्षा 2024-25 के परिणामों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 के साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 2 सितंबर, 2024 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 का विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत कुल 1096 पदों (राज्य सेवाएं -428 एवं अधीनस्थ सेवाएं 668) पर भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को हुई । इसका परिणाम 20 फरवरी को जारी किया गया। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने 17 व 18 जून को मुख्य परीक्षा दी थी।

आरएएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें?

  • सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां Results Section में टैब पर क्लिक करें।
  • यहां आपको 8 अक्टूबर 2025 की तारीख में RAJ. STATE AND SUB. SERVICES COMB. COMP. Exam 2024 के सामने Link पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पूरा मुख्य परीक्षा के परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

आरएएस मुख्य परीक्षा में अनारक्षित वर्ग में GEN. की कटऑफ 208.50 मार्क्स, अनारक्षित में WE की 205, अनारक्षित में WD की 120.50, 177 और DV की 196.50 गई है। आप इसे नीचे तस्वीर की मदद से भी समझ सकते हैं। आयोग सचिव ने बताया कि 2461 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थी अब साक्षात्कार के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव
कुलदीप राघव Author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।... और देखें

End of Article