Rajasthan 10th 12th Exam 2024: जारी हुए 10वीं व 12वीं परीक्षा के क्वेश्चयन बैंक, यहां से करें चेक

Rajasthan 10th 12th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है, राजस्थान बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए क्वेश्चयन बैंक जारी कर दिया है, छात्र यहां से देख कर तैयारी शुरू कर दें।

Rajasthan 10th 12th Exam 2024

राजस्थान 10वीं व 12वीं परीक्षा के क्वेश्चयन बैंक

Rajasthan 10th 12th Exam 2024 Question Bank: राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है, राज्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्वेश्चयन बैंक दिलाने की तैयारी चल रही है। अभी तक पासबुक चलती थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग प्रश्न बैंक यानी क्वेश्चयन बैंक उपलब्ध करवाने जा रहा है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 7 फरवरी को राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से तैयार कराए गए 'क्वेश्चयन बैंक' का विमोचन किया।

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं 2024

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए इस विशेष पहल के तहत, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षाओं से पहले तैयारी और अभ्यास के लिए अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन क्वेश्चयन बैंक की मदद से न केवल बच्चों की तैयारी अच्छी होगी, बल्कि इस प्रकार के पूर्वाभ्यास से परीक्षाओं में प्रविष्ट होते समय उनका आत्मविश्वास प्रबल रहेगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार ये प्रश्न बैंक प्रदेश के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को सॉफ्ट कॉपी के साथ-साथ प्रिंटेड फॉर्म में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

विद्यार्थियों को होने वाला फायदा

पहले बोर्ड परीक्षा में कई विद्यार्थी पास बुक के माध्यम से उत्तरों को रट लेते थे जिससे की उनमें विषय की समझ विकसित नहीं हो पा रही थी, इस स्थिति को देखते हुए पासबुक की जगह प्रश्न बैंक तैयार किए गए हैं। प्रश्न बैंक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रत्येक पाठ से प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रश्न बैंक के अभ्यास से विषयों को लेकर ठोस समझ विकसित होगी, और उनकी क्षमता और कौशल को बढ़ावा मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited