NEET UG 2024 Registration: बिग अपडेट! नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, तुरंत करें अप्लाई

NEET UG 2024 Registration, NEET UG 2024 Application Form: नीट यूजी की नई वेबसाइट neet.ntaonline.in पर राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

NEET UG 2024 Registration, NEET UG 2024 Application Form (2)

NEET UG 2024 Registration: यहां करें नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024 Registration, NEET UG 2024 Application Form: एमबीबीएस व बीडीएस समेत अन्य बैचलर प्रोग्राम में दाखिले के लिए नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे छात्रों (NEET UG 2024 Registration) के लिए बिग अपडेट है। राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) की नई वेबसाइट neet.ntaonline.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन कर दिया गया है। साथ ही लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च है। अभ्यर्थी रात 11:50 तक अपना पंजीकरण कर सकेंगे। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

NEET UG Registration 2024 Apply Online
  • सबसे पहले ntaonline.in, neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर NEET UG 2024 Registration लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

NEET UG Registration Fees 2024: आवेदन शुल्कनीट यूजी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। यहां आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1700 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

NEET UG Exam Date 2024: कब होगी परीक्षाबता दें इस बार नीट यूजी की परीक्षाएं 5 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक निर्धारत होगी। एग्जाम कुल 500 से अधिक सेंटर पर आयोजित किया जाएगा।

NEET UG 2024 Registration: 13 भाषाओं में परीक्षानीट यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, उड़िया मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू सहित अन्य भाषाओं में होगी। यहां परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited