GATE Notification 2024: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जल्द, लॉन्च हुआ नया पोर्टल
GATE Notification 2024 Date and Time: बेंगलुरु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 के लिए नोटिफिकेशन (image - canva)
GATE Notification 2024 PDF Download: बेंगलुरु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।
यह परीक्षा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (एनसीबी) - गेट, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (एमओई), भारत सरकार की ओर से आईआईएससी और आईआईटी बॉम्बे सहित सात आईआईटी में आयोजित की जाती है जिसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की शामिल हैं।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है 'गेट'
'गेट' एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज के विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है।
जो उम्मीदवार 'गेट' की परीक्षा में पास हो जाते है वे शिक्षा मंत्रालय (एमओई) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में संभावित वित्तीय सहायता के साथ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस और ह्यूमैनिटीज में मास्टर कार्यक्रमों और प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
गेट स्कोर से क्या होता है फायदा
छात्रों को 'गेट' स्कोर के आधार पर छात्रवृत्तियां और फेलोशिप प्रदान की जाती हैं। 'गेट' 2024 में 30 टेस्ट पेपर होंगे। इसमें 'डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' पर एक नया टेस्ट पेपर भी शामिल है, जो उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रखा गया है।
परीक्षा पोर्टल के अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में खुलने की उम्मीद है। परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IEC 2024: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में 'वन नेशन वन पॉलिसी' सहित किन बातों पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Maithili Sharan Gupt Poems: नर हो, न निराश करो मन को..., छात्रों को सफलता की राह दिखाती हैं मैथिलीशरण गुप्त की ये कविताएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited