CBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा
CBSE Board Practical Exam 2025 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है। अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है। भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा।
सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025
CBSE Board Practical Exam 2025 Guidelines: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है। अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है। भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर जरूरी गाइडलाइंस के अनुसार सभी स्कूलों में मार्क्स अपलोडिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए सभी स्कूलों को नोटिस फेजे जाएंगे। प्रैक्टिक एग्जाम तय समय पर पूरी कराने को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी हुए हैं।
CBSE Practical Exam 2025 Schedule: प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, दोनों कक्षाओं के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: CBSE Board 10वीं साइंस की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर, यहां डाउनलोड करें
CBSE Practical Exam Guidelines: इन नियमों का करना होगा पालन
बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए सभी स्कूलों को एक जैसा पैटर्न इस्तेमाल करना है। इसके तहत सभी छात्रों के मार्क्स अपलोडिंग की प्रक्रिया तय समय पर पूरी करनी होगी। इसके अलावा बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही आंसर बुकलेट समय पर स्कूलों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से छात्रों की मदद के लिए सभी विषयों का सैंपल पेपर जारी किया गया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सैंपल पेपर की मदद से एग्जाम की सटीक तैयारी कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- cbseacademic.nic.in पर 10वीं और 12वीं के लिए हर सब्जेक्ट का सैंपल पेपर मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
UGC NET Postponed: स्थगित हो गई 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा, कब आएगी नई तिथि
IBPS PO Mains Result 2024 Date: जनवरी में जारी होगा आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
SSC GD Constable Admit Card 2025 Date: एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड कब आएगा, ssc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड
ICAI CA May 2025: मई परीक्षा के लिए जारी हुआ शिड्यूल, icai.org से करें चेक
Bihar Board 12th Admit Card 2025 Date: इस तारीख को आएगा बिहार बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड, इस लिंक करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited