Bihar STET 2022: आ गई आधिकारिक तारीख, STET के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

Bihar STET 2022: बीएसईबी, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने बड़ा अपडेट जारी किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड दिनांक 25 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा।

Bihar STET 2022 Admit Card

बिहार एसटीईटी 2022 एडमिट कार्ड

BSEB, Bihar School Examination Board ने बड़ा अपडेट जारी किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड दिनांक 25 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा।

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 'माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2022 (वाणिज्य) में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अपने USER ID और PASSWORD का इस्तेमाल करते हुए वेबसाइट secondary.biharboardonline.com अथवा biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से दिनांक 25 फरवरी, 2023 से 5 मार्च, 2023 तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2022 (वाणिज्य) परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2022 (वाणिज्य) का कार्यक्रम यहां से करें चेक

पालीप्रथम पाली द्वितीय पालीतृतीय पाली
रिपोर्टिंग टाइमपूर्वाह्न 7 बजे पूर्वाह्न 11 बजे अपराह्न 3 बजे
गेट बंद होने का समय पूर्वाह्न 7:30 बजेपूर्वाह्न 11:30 बजेपूर्वाह्न 11:30 बजे अपराह्न 3:30 बजे
टेस्ट टाइम (पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक) दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2:30 तक अपराह्न 4 बजे से अपराह्न 6:30 बजे तक
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2022 (वाणिज्य) का आयोजन दिनांक 6 मार्च 2023 को किया जाएगा। बता दें, Bihar Secondary Teachers Eligibility Test 2022 तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। STET 2022 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड जारी होते ही यहां टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर डाउनलोड लिंक शेयर किया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 6268062129 अथवा 6268030939 पर संपर्क किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited