झुलसे शवों से सुलगते सवाल, भिवानी बोलेरो कांड से क्या बजरंग दल का है कनेक्शन
हरियाणा के लोहारु में एक बोलेरो कार जली हालात में मिली। इसके साथ ही उसमें दो शव भी मिले हैं। इस मामले का लेना देना राजस्थान से भी है। सवाल यह है कि वो दो शव किन लोगों के हैं।
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारु में एक बोलेरो कार जली अवस्था में मिली। बात इतनी सी होती तो कोई बात नहीं थी। लेकिन उस बोलेरो में दो कंकाल भी मिले। घटना हरियाणा में घटी है। लेकिन इसका एक सिरा राजस्थान के भरतपुर तक जाता है। भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव के मुताबिक एफआईआर में जुनैद और नासिर के अपहरण का जिक्र है। पीड़ित परिवार की तहरीर के बाद उन लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो नामजद हैं। पुलिस का कहना है कि एफआईआर में जिस बोलेरो कार का जिक्र किया गया है वो बोलेरो हरियाणा के भिवानी में मिली है। उस कार में दो जली हुई बॉडी भी मिली है और डीएनए विश्लेषण के बाद ही साफ हो सकेगा कि मृतक कौन हैं।
लोहारु में मिले दो नरकंकाल
बता दें कि इस मुद्दे पर लोहारु के डीएसपी का कहना है कि जली बोलेरो कार में दो कंकाल मिले हैं। एफएसएस और दूसरी टीमें मौके पर हैं। इस तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि या तो तो दोनों की मौत कार के जलने से हुई या उन्हें जला दिया गया हो। हालांकि अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है। वहीं राजस्थान पुलिस के मुताबिक जिन दो लोगों के अपहृत होने की शिकायत मिली है उनमें से एक जुनैद के खिलाफ गोतस्करी के पांच मामले पहले से दर्ज हैं।
नासिर और जुनैद के अपहरण की दर्ज है एफआईआर
पुलिस ने को बताया कि भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद का बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और उनके शव गुरुवार सुबह भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।पुलिस ने कहा कि उन्हें एक ग्रामीण ने जली हुई कार के बारे में सूचना दी थी। लोहारू (भिवानी) के पुलिस उपाधीक्षक जगत सिंह ने बताया कि जल्द ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में दो जले हुए शव मिले।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वाहन को भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर लोहारू ले जाया गया और फिर उसमें आग लगा दी गई।पुलिस अधीक्षक, भरतपुर, श्याम सिंह ने कहा कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गोपालगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने तेज की जांच, पत्नी को 3 दिनों में दर्ज कराना होगा बयान, घर पर नोटिस चिपकाया
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited