Delhi: जामिया के दो छात्र गुटों में हिंसक झड़प, दोस्त को देखने पहुंचा अस्पताल तो दूसरे गुट ने मारी गोली

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में हुए विवाद को लेकर गुरुवार रात करीब 8:50 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी।

मुख्य बातें
  • जामिया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुट आपस में ही भिड़े
  • छात्र को होली फैमिली अस्पताल में दूसरे गुट के छात्र ने गोली मारी
  • मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी

New Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल ( Holy Family Hospital) में गुरुवार शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के एक छात्र को एक अन्य छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, रात करीब 8:50 बजे सूचना मिली कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में झगड़ा हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Delhi Police) ने कहा कि उनकी जांच के आधार पर पता चला कि लड़ाई में छात्रों के दो समूह शामिल थे।

दो गुटों के बीच लड़ाईअधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरदहन गांव के एक 26 वर्षीय छात्र नोमान चौधरी के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि नोमान चौधरी का सहयोगी नौमान अली अपने दोस्त को देखने अस्पताल गया था। इस बीच, दूसरे समूह का सदस्य जलाल, जो हरियाणा के मेवात का रहने वाला है, अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया और आपातकालीन वार्ड के बाहर नौमान अली पर गोली चला दी।

इमरजेंसी वार्ड के बाहर चलाई गोली

नौमान अली को सिर के नजदीक गोली चला दी जिसके बाद अस्पताल परिसर में हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है। अधिकारी के मुताबिक, जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर गोली चलने की घटना से हर कोई हैरान है और यह अपने आप में कई सवाल भी खड़े करता है। अस्पताल के बाहर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited