शहर के ताज़ा समाचार, 16 अगस्त 2023: वृंदावन हादसे में पांच की मौत के बाद छानबीन जारी, जयपुर में लॉन्च हुई फ्री फूड पैकेट योजना

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 16 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

​शहर के ताज़ा समाचार, आज की ताजा खबर, aaj ki taza khabar, taza khabar 16 August 2023, hindi news

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 16 अगस्त 2023 LIVE: उत्‍तर प्रदेश के वृंदावन में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें पांच की मौत हो गई थी। हालांकि आज भी यहां पर जर्जर मकानों के आसपास छानबीन की जा रही है। झारखंड के तुम्बा जंगल में नक्सलियों से मुठभेंड़ के दौरान एसटीएफ दारोगा अमित कुमार और एक हवलदार गौतम कुमार दो के शहीद होने की सूचना सूत्रों को मिली है। जवान गौतम कुमार बिहार के ही रंडाडीह गांव के निवासी थे। वहीं, राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री फूड पैकेट योजना की शुरुआत की है। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

  • भारत रत्‍न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्‍यतिथि पर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
  • वृंदावन में बिल्‍डिंग के गिरने से कई लोग मलबे में दबे रह गए, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई थी। आज भी पुलिस घटनास्‍थल पर जांच कर रही है और अन्‍य लोगों का पता लगाने की कोशिश करेगी।
  • बांदा में आज से समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष उपस्थित होंगे।
  • बरेली में गुरगांय गांव में तेज रफ्तार से आ रहे रोडवेज वाहन ने रौंद डाला। इस हादसे में देवरानी और जेठानी की मौके पर ही मौत हो गई।
  • बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्‍ली में अटल पथ पर जाकर पूर्व पीएम स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे सियासी सरगर्मियों को लेकर दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं।
  • बिहार के पूर्वी चंपारण में दर्दनाक खबर सामने आई। दरअसल, यहां पर सेल्फी लेने के दौरान दो छात्राएं नदी में डूब गईं। हालांकि एसडीआरएफ की टीमें दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं।
  • भागलपुर में अपराधियों ने ईंट से प्रहार कर महिला और पुरुष की हत्या कर दी। मृतक महिला और पुरुष की शिनाख्‍त के प्रयास जारी हैं।
  • राजस्‍थान के सीएम गहलोत ने जयपुर बिड़ला ऑडिटोरियम में फ्री फूड पैकेट योजना को लॉन्‍च किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा- 'हम योजनाएं चलाकर अहसान नहीं कर रहे।'
  • राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। जयपुर में भूख हड़ताल पर बैठे 8 स्टूडेंट्स की तबीयत भी बिगड़ गई है।
  • जापान में पहला श्रीराम मंदिर तैयार कराया जा रहा है। इस मंदिर के लिए जयपुर से मूर्तियों को पहुंचाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited