शहर के ताज़ा समाचार, 10 अगस्त 2023: अब इस राज्‍य में होगी जातिगत जनगणना, पढ़ें यूपी-बिहार और राजस्‍थान की बड़ी खबरें

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 10 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

आज की ताजा खबर, aaj ki taza khabar, taza khabar 10 August 2023

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 10 अगस्त 2023 LIVE: उत्‍तर प्रदेश के ज्ञानवापी परिसर में इन दिनों सर्वे चल रहा है। इस पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अपील पर सुनवाई हो चुकी है। अदालत ने गोपनीयता बनाए रखने की बात कही है। हालांकि गुरुवार को मामले पर बड़ा फैसला सुनाए जाने की उम्‍मीद है। वहीं, बिहार में बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। STET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू हो रहा है जिसकी अंतिम तिथि 23 अगस्‍त है। राजस्‍थान में सीएम अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना कराने की बात कही है। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

  • उत्‍तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर जाने के कलए सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब उप्र राज्य परिवहन विभाग 250 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है। इसके लिए अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट को इन बसों से जोड़ा जाएगा।
  • काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का आज आठवां दिन है। आज टीम के द्वारा ट्रोपोग्राफी शीट पर एक-एक जानकारी दर्ज की जाएगी। हालांकि सर्वे के दौरान हिन्‍दू और मुस्लिम दोनों पक्ष एएसआई की टीम से दूर रहेंगे।
  • यूपी 13.20 फीसदी ग्राहकों ने बिजली का कनेक्‍शन लेने के बाद से अब तक एक भी बार बिल की अदायगी नहीं की है। हालांकि अब इनकी संख्या कम करने के लिए अफसरों को चेतावनी दी जा रही है।
  • मुरादाबाद दंगों के पीछे का एक बड़ा सच सामने आया है। जांच रिपोर्ट में अधिकारियों ने दावा किया गया है कि ईदगाह पर नमाज के बाद अफवाह फैलाई गई थी। जिसके बाद काफी ज्‍यादा हिंसा भड़क गई थी।
  • बिहार में गठबंधन की सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा है कि, बिहार कुशासन की राह पर अग्रसर हो गया है।
  • बिहार में साइबर फ्रॉड का धंधा भी बढ़ता जा रहा है। यहां पर साइबर ठगों के जाल में पटना के युवक फंस रहे हैं। ठगों द्वारा दिए गए पार्ट टाइम जॉब के ऑफर में पहले मोटी रकम कमाने का लालच दिया गया और फिर उसके बाद 25 लाख की ठगी हो गई।
  • बिहार में अब से संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने की घोषणा की गई है। यहां पर 40 शिक्षण संस्थानों की सूची जारी कर दी गई है।
  • राजस्‍थान में सीएम अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना केा मंजूरी दे दी है। वे बोले हैं कि, OBC आरक्षण 21% से 27% करेंगे और बढ़ाया गया 6% सबसे पिछड़ी जातियों के लिए होगा।
  • राजस्‍थान में सांसदों की मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से मुलाकात उन्‍हें टास्‍क दिया। बताया जा रहा है पीएम ने उनसे प्रचार कैंपेन की तैयारी से जुड़े टास्‍क दिए हैं। जिसमें सरकार के कामकाज का प्रसार करना इत्‍यादि शामिल है।
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी में कर्मचारी से अधिकारी तक सभी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि, बिना शर्त ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए। हालांकि विवि के इतिहास में ये पहली बार है जब यूनिवर्सिटी सभी ने एक साथ सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited