Rishikesh Waterfalls: हिमशैल, गरुड़चट्टी से नीरगढ़ तक, बेहद खूबसूरत हैं ऋषिकेश के जादुई वॉटरफॉल्स
देवभूमि उत्तराखंड में ऋषिकेश सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। हर वीकेंड में यहां घूमने वाले लोगों का तांता लग जाता है। ऋषिकेश ही वो जगह है, जहां गंगा पहाड़ों से उतरकर मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है। वैसे तो ऋषिकेश में घूमने की कई जगहें हैं, लेकिन सबसे आर्कषक हैं यहां के झरने। इन झरनों की सुंदरता किसी जादू से कम नहीं है।
ऋषिकेश वॉटरफॉल्स
अगर आप योगनगरी के नाम से मशहूर ऋषिकेश की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्या आप जानते हैं ऋषिकेश ही वो जगह है, जहां मां गंगा पहाड़ों से उतरकर मैदानी इलाकों में बहती है। वैसे तो ऋषिकेश में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं। यहां आप कई सारी एडवेंटर कर सकते हैं। लेकिन यहां के झरनों की बात ही कुछ और है। ऋषिकेश के ये झरने अपनी सुंदरता से लोगों को बरबस ही मोह लेते हैं। इन झरनों का आकर्षण कुछ ऐसा है कि लोग इन्हें देखते ही रह जाते हैं। तो आईए हम आपको ऋषिकेश के ऐसे ही कुछ जादुई झरनों के बारे में बताते हैं।
नीरगढ़ वॉटरफॉल
नीरगढ़ वाटरफॉल ऋषिकेश के सबसे सम्मोहक झरनों में से एक है। इस झरने को नीर गड्डु वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। नीरगढ़ वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से करीब 5 किमी की दूरी पर है। नीरगढ़ वाटरफॉल पहाड़ों और घने जंगलों के बीच में है। आप ऋषिकेश से यहाँ तक पैदल आ सकते हैं। इसके अलावा स्कूटी और बाइक से कुछ दूरी तक आ सकते हैं। इसके बाद आपको जंगलों में थोड़ी ट्रेकिंग तो करनी ही पड़ेगी। जब आप झरने के पास होंगे तो पानी की आवाज़ आपको आने लगेगी। झरने के किनारे आप मैगी और चाय समेत कई चीजें ले सकते हैं। यक़ीन मानिए इस झरने का जादू ऐसा है कि आप इसकी सुंदरता में खो जाएंगे।
पटना वॉटरफॉल
बिहार की राजधानी पटना के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है ऋषिकेश में एक ऐसा झरना है जिसका नाम पटना है। ये झरना ऋषिकेश के पटना गांव में है। घने जंगलों के बीच इस झरने का आकर्षण बेहद गहरा है। पटना वाटरफॉल का पानी गिरकर नीचे एक पूल बनाता है। इसमें आप नहा भी सकते हैं। यहां आने वाले सैलानी घंटों झरने के पास बैठे रहते हैं।
हिमशैल वॉटरफॉल
हिमशैल झरना ऋषिकेश के उन झरनों में से है जिसे देखना किसी खूबसूरत सपने के पूरा जैसा होना है। ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम के पास में स्थित होने की वजह से यहां पहुंचना भी आसान है। हिमशैल वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से करीब 4 किमी की दूरी पर है। यहाँ पर एक गुफा भी है जो यात्रियों के बीच काफी फेमस हैं।
गरुड़चट्टी वॉटरफॉल
ऋषिकेश के पास में ही एक और झरना है जो लोगों के बीच लोकप्रिय है और इसका नाम है गरुड़चट्टी वाटरफॉल। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से गरुड़चट्टी वाटरफॉल करीब 4 किमी. की दूरी पर है। ये झरना नीलकंठ मंदिर के पास में ही स्थित है। झरने के पास में ही गरुड़चट्टी मंदिर भी है जिसको आप देख सकते हैं। ये झरना बहुत बड़ा नहीं है लेकिन गरुड़चट्टी वाटरफॉल अपनी सुंदरता के क़ारण काफ़ी लोकप्रिय है। बड़ी संख्या में लोग इस झरने को देखने के लिए आते हैं।
फूल चट्टी वॉटरफॉल
ऋषिकेश के करीब एक झरना ऐसा भी है जिसके बारे में कम लोगों को ही पता है। इस झरने का नाम है फूल चट्टी वाटरफॉल। ये ऋषिकेश से करीब 15 किमी की दूरी पर नीलकंठ मंदिर रोड पर स्थित है। पहाड़ों और घने जंगल के बीच स्थित इस झरने की खुबसूरती देखने लायक है। फूल चट्टी झरने की सुंदरता को देखे बिना ऋषिकेश की यात्रा अधूरी ही मानी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited