'छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले', चुनावी मैदान में PM मोदी ने कही ये 9 बड़ी बातें

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है कि अब और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।

PM Modi in Chhattisgarh Chunav

नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप।

Chhattisgarh Chunav News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। पिछले तीन महीने में पीएम मोदी की यह तीसरी छत्तीसगढ़ की यात्रा है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मोदी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर क्या-क्या आरोप लगाए, नीचे पढ़िए।

'रोजगार के नाम पर छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले'

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिलासपुर का आह्वान है, छत्तीसगढ़ का ऐलान है, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। ये जो उत्साह यहां दिख रहा है, ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो (और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे...)। छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आपलोग पूरी तरह तैयार हैं।

हर सपने को साकार करने के लिए मोदी ने किया ये वादा

पीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा की सरकार (चाहे केंद्र में हो या राज्य में) पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है। दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करूं यहां कि कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले पांच साल में केंद्र से छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। यहां सड़क हो, रेल हो, बिलजी हो, यहां के विकास के लिए मैंने पैसों की कोई कमी नहीं होने दी और ये बात मैं नहीं, बल्कि यहां के कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री का कहना है। इसलिए यहां भाजपा की सरकार जरूरी है।

'छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपए दिए'

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी तब छत्तीसगढ़ को रेलवे के लिए औसतन 300 करोड़ रुपया को मिलता था लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने एक वर्ष में छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपए दिए हैं। यह है मोदी मॉडल, ये है छत्तीसगढ़ के लिए मोदी का प्रेम। अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा केंद्र में हो या राज्य में पूरी तरह समर्पित रही है। आप लिख लीजिए आपका सपना मोदी का संकल्प है।

'कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से है बहुत सरोकार'

पीएम मोदी ने बोला कि हम चाहते हैं यहां बड़ी संख्या में तेज गति से चलने वाली ट्रेनें चल सकें। आप सभी को सुविधा हो। ये भाजपा सरकार ही है जिसने छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन भी दी है। मेरे परिवारजनों, गरीब के साथ जितना अन्याय कांग्रेस ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, गरीब के इस बेटे ने तय किया कि हर गरीब भाई-बहन को मुफ्त राशन दूंगा। इसलिए मोदी ने अन्न का भंडार खोल दिया, जो आज भी दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से बहुत सरोकार है। लेकिन आपके बच्चों के जीवन से कांग्रेस वालों को कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार का प्रयास है कि यहां से जो खनिज संपदा निकलती है उसका एक हिस्सा यही के विकास में लगना चाहिए। इसके लिए भाजपा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड बनाया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ को भी करोड़ों रुपए दिए गए हैं।

कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला किया- मोदी

बिलासपुर में परिवर्तन महा संकल्प रैली में शामिल हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के इन पैसों पर भी डाका डाल दिया। कांग्रेस ने यहां शराब घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया है। ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला किया है। यहां PSC घोटाला तो युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस की कुनीति को छत्तीसगढ़ के नौजवान भुगत रहे हैं। जो भी इनके दोषी हैं, भाजपा सरकार बनते ही इनपर कठोर कार्रवाई होगी।

'केंद्र सरकार खरीदती है धान किसानों का दाना-दाना '

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बोला कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को भी बहुत धोखा दिया है। यहां के धान किसानों के दाना-दाना केंद्र सरकार खरीदती है। भाजपा किसानों के लिए समर्पित है। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए पूरा पैसा सीधे किसान के अकाउंट में पहुंचता है। कोई कट कमीशन नहीं होता। जबकि पहले कांग्रेस के पीएम खुद कहते थे कि एक रुपए भेजता हूं तो 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की पीड़ा, ये गरीब मां का बेटा समझता है और इसलिए आपके इस बेटे ने गारंटी दी है कि मेरी मां तेरा पांच लाख रुपए तक बिल ये तेरा बेटा दे देगा। इसलिए हमने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। मोदी अनेक गारंटी पूरी करने की गारंटी है। मोदी ने आपको दी हुई एक और गारंटी पूरी कर दी है। अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी। भाजपा सरकार में नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब सच्चाई बन चुका है।

'मोदी तो करेगा, मोदी जो गारंटी देता है वह पूरी करता है'

प्रधानमंत्री ने आगे बोला कि मोदी यानि गारंटी पूरी करने की गारंटी है... अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33% सीटें आरक्षित हो जाएंगी। मोदी तो करेगा, मोदी जो गारंटी देता है वह पूरी करता है लेकिन आप माताओं-बहनों को सतर्क रहना होगा। कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी उनको लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया, वे गुस्से से भरे हुए हैं, उनकी नींद हराम हो गई है। इस डर के कारण वे नए-नए खेल खेल रहे हैं। अब वे बहनों में भी फूट डालना चाहते हैं।

बिलासपुर में पीएम मोदी ने रमण सिंह की पीथ थपथपाई

जब यहां रमण सिंह जी की सरकार थी तो यहां भी हम तेजी से घर बना रहे थे, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी तो उसमें घोटाले तलाशने लगे। लेकिन मोदी ने ऐसा पक्का कर दिया है कि सीधे पैसा गरीबों के खाते में पहुंचता है। इसलिए ये काम ये नहीं कर रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के घर (जो भी बाकी हैं) तेज गति से पूरा करके हर गरीब को दिया जाएगा। कांग्रेस को दिक्कत है कि पिछड़े समाज का ये आदमी प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसलिए वो मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चुकते। गरीब, दलित, आदिवासी, ओबीसी सभी से कांग्रेस नफरत करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited