Patna Bailey Road Traffic Divert: शुक्रवार से बेली रोड से अटल पथ की ओर नहीं जाएंगी गाड़ियां, नया रूट जानें

Patna News: राजधानी में 10 फरवरी से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। शहर के सबसे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। बेली रोड से अटल पथ की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। इसके लिए लोग वैकल्पिक रूट से सफर कर सकते हैं। लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इससे पहले भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था।

patna baily road traffic

पटना बेली रोड से अटल पथ की ओर नहीं जाएंगी गाड़ियां

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न होकर पुनाईचक से बेली रोड में जाएंगी गाड़ियां
  • बोरिंग रोड और बेली रोड के पुराने ड्रेनेज को नए सिरे से बनाया जा रहा
  • इससे पुल बनने के बाद जल निकासी की नहीं होगी समस्या

Vehicles will not go to Atal Path in Patna: बेली रोड से अटल पथ में जाने वाले वाहनों का प्रवेश शुक्रवार से नहीं होगा। फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न होकर पुनाईचक से होकर बेली रोड में गाड़ियां जानी हैं। इसको लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किया है। यह अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे बेली रोड पर नाले के साथ नए ड्रेनेज का चल रहे निर्माण के कारण किया गया है। बोरिंग रोड और बेली रोड के पुराने ड्रेनेज को नए सिरे से बनाया जा रहा है। इससे पुल बनने के बाद जल निकासी समस्या नहीं होगी। यह लोहिया पथ चक्र के फेज-2 का हिस्सा है।

इसके चलते अटल पथ और बेली रोड के लिए अभी ट्रैफिक के लिए नया रूट प्लान बनाया गया है। शहर के सबसे व्यस्ततम रूट में शुमार इस क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभावित न हो, उसके लिए भी तैयारी हुई है। नए रूट प्लान के मुताबिक विश्वेश्वरेया भवन के मुख्य गेट से अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे बेली रोड में बनने वाले नाले के कारण दीघा से सर्विस रोड होकर बेली रोड पर सीधे गाड़ियां नहीं चलेंगी। इन गाड़ियों को अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर विश्वश्वरैया भवन के पीछे वाले रोड से पुनाईचक होकर बेली रोड जाने की मंजूरी मिली है।

फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक पुलिस के जवान होंगे तैनातट्रैफिक डायवर्सन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक एसपी को आदेश जारी हुआ है कि अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाए। इससे ट्रैफिक संचालन में कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य जारी है। इस चक्र की विभिन्न लेन को हड़ताली मोड़ पर ही जोड़ा जाना है। यहीं पर एक गोलंबर बनाया जाएगा। यह पथ चक्र की विभिन्न लेन को आपस में जोड़ेगा।

एक अंडरब्रिज का 80 प्रतिशत निर्माण पूरादारोगा राय पथ की तरफ से एक अंडरब्रिज 80 प्रतिशत बन गया है। इस अंडरब्रिज को बेली रोड से मिलाया जाएगा। दूसरी ओर बोरिंग कैनाल रोड को जोड़ने का काम चल रहा है। वैसे इससे पहले वर्षों पुराने नाले एवं ड्रेनेज सिस्टम को शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू करनी है, जिसके लिए नाले के ऊपर से पार्किंग हटाकर बंद किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited