शराबबंदी वाले बिहार में चोरों ने थाने में की सेंधमारी, मालखाना से उड़ाई शराब की बोतलें

सिकंदरपुर ओपी के मालखाना में शराब बरामदगी के बाद रखे गए थे। इसी दौरान चोरों ने सेंधमारी कर दीवार फांदकर वहां रखे पांच कार्टन शराब की बोतलें और देसी शराब से भरा एक थैला लेकर भाग निकले।

bihar crime

बिहार में पुलिस थाने से शराब की चोरी (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : IANS

आमतौर पर चोर, पुलिस और थाने का नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं, लेकिन जब चोर इतने निर्भीक हो जाएं कि थाने को ही अपना निशाना बनाने लगें तो क्या कहेंगे।ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रकाश में आया है जहां बेखौफ चोरों ने थाने के मालखाने में सेंधमारी कर बरामद शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया।

एक शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने हालांकि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सिकंदरपुर ओपी के मालखाना में शराब बरामदगी के बाद रखे गए थे। इसी दौरान चोरों ने सेंधमारी कर दीवार फांदकर वहां रखे पांच कार्टन शराब की बोतलें और देसी शराब से भरा एक थैला लेकर भाग निकले। पुलिस को सूचना मिली तो चोरों की तलाश में जुट गई।

बाकी फरार

ओपी देवब्रत कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अखाड़ाघाट पुल के नीचे से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से दो कार्टन शराब बरामद कर ली गई है। शेष शराब उसका साथी लेकर फरार हो गया है।

तलाश जारी

गिरफ्तार बदमाश की पहचान भोला कुमार के रूप में की गई है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एएसपी (नगर )अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। इसमें एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited