Patna: पटना में बच्चे का एडमिशन स्कूल में कराने का झांसा देकर 2.58 लाख रुपए की ठगी, साइबर ठग हर दिन बदल रहे तरीके

cyber Fraud in Patna: राजधानी में जालसाज कई तरीकों से ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगी के नए-नए तरीकों के साथ बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं। शहर के बड़े स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराने के नाम पर बड़ी ठगी की गई है। पीड़ित शख्स ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

patna news

पटना में स्कूल में एडमिशन के नाम पर ऑनलाइन ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गर्दनीबाग रोड निवासी शख्स से 2.58 लाख रुपए की ठगी
  • दोनों आरोपियों के खिलाफ दीघा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
  • बच्चे के एडमिशन के नाम पर ठगी का अनोखा मामला

Patna Police: पटना में ठगों की संख्या काफी बढ़ गई है। तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद लोग जालसाजों के झांसे में आ रहे हैं। लोगों से बच्चों का दाखिला स्कूल में कराने, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर, पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर ठगी की जा रही है। बता दें शहर के एक नामी स्कूल में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.58 लाख रुपए की ठगी की गई है। गर्दनीबाग रोड नंबर 36 निवासी एवं व्यवसायी शंभू प्रसाद से ठगी की गई है। इन्होंने कुर्जी निवासी अल्बर्ट स्ट्रांग और उसकी पत्नी के खिलाफ दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। ठगी के बाद से दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं।

पीड़ित शंभू का कहना है कि उन्हें सितंबर में पता चला कि क्लास आठवीं के एक छात्र ने टीसी ली है, जिसके बाद क्लास में एक सीट खाली हुई है। इस पर वह पत्नी के साथ स्कूल के प्रिंसिपल से मिले। तभी स्कूल कैंपस में अल्बर्ट स्ट्रांग और उसकी पत्नी से मुलाकात हुई। आरोप है कि उन्होंने कहा कि वे उनके बच्चे का एडमिशन करवा देंगे।

नगद और खाते में ट्रांसफर किया रुपएशंभू का कहना है कि 27 सितंबर को एक लाख रुपए आरोपी को दिया। फिर 13 अक्टूबर को एक लाख रुपए नकद और फिर खाते में 58,350 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। पैसे लेने के बाद आरोपी ने कहा कि बच्चे का एडमिशन 15 दिनों में हो जाएगा। 15 दिनों के बाद एडमिशन की बात कहने पर वह टालमटोल करने लगा। जिसके बाद मामला दर्ज करवाया गया।

झांसा देकर 20 हजार रुपए की कर ली निकासीवहीं साइबर अपराधियों ने महेश नगर निवासी राजू रंजन सहाय के क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है। दरअसल, कार्ड यूज करने में कोई परेशानी होने पर राजू रंजन ने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। नंबर पर कॉल किया तो साइबर ठग ने उनको भरोसे में लेकर मोबाइल पर आए ओटीपी पूछकर खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए।

नौकरी दिलाने के नाम पर 82 हजार रुपए की ठगीशहर के अनीसाबाद स्थित स्कूल के शिक्षक सीबू पी एलेक्स से ठगी की गई है। जालसाजों ने पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 82380 रुपए की ठगी की है। पीड़ित दीघा क्षेत्र में रहते हैं। उन्हें बताया गया कि एक मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी जॉब दे रही है। बताए गए नंबर पर उन्होंने कॉल किया तो बात करने वाला साइबर ठग निकला। उसने अपने झांसे में लेकर सीबू से अपने खाते में 82380 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited