Noida Weather Forecast Today: आज नोएडा में होगी झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा दिनभर मौसम का हाल

Noida Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: नोएडा में आज मेघ बरसेंगे। मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं को लेकर नोएडा में येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमि विक्षोभ का असर नोएडा के मौसम पर देखने को मिल रहा है।

Noida Weather Forecast Today

नोएडा में आज बारिश के आसार

Noida Weather Forecast Today in Hindi: नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार से मौसम के बिगड़ने का पूर्वानुमान लगा लिया था। विभाग ने जानकारी दी थी कि नोएडा में फिर ठंड बढ़ेगी। सोमवार से मौसम के बिगड़ने और बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया गया था। इतना ही नहीं नोएडा के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर नोएडा और अन्य कई राज्यों पर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण सोमवार, 19 फरवरी को नोएडा में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। कुछ दिनों की खिली धूप के बाद नोएडा के मौसम ने अचानक यू-टर्न लिया है। इस यू-टर्न से आशंका है कि नोएडा में एक बार फिर ठिठुरन वाली सर्दी की शुरुआत होगी। जहां गर्म कपड़े पैक करने की शुरुआत हो रही थी अब लेयर पर लेयर कपड़े पहन खुद को फिर से बचाने का समय आ गया है।

कैसा रहेगा आज नोएडा का मौसम

नोएडा में सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए हुए देखा गया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है। इस बीच एक या दो बार बारिश और गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। आने वाले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का असर नोएडा पर देखा जा रहा है। बदलते मौसम और तेज बारिश की आशंका के बीच मौसम विभाग ने नोएडा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि येलो अलर्ट मौसम के मामले में तब जारी किया जाता है, तब सामान्य से हालात ज्यादा बिगड़ने की उम्मीद होती है। इसके साथ ही नियमित कार्य पर इसका प्रभाव पड़ता है।

बदलते मौसम से बुखार और जुकाम के केस बढ़े

फरवरी की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई है। उसके बाद से दिन के समय खिली धूप और सुबह-शाम की सर्दी और चल रही सर्द हवाओं के चलते लोग बुखार और खांसी-जुकाम का शिकार हो रहे हैं। एक दिन में कई बार मौसम को बदलते देखा जा रहा है। ऐसे में सर्द-गर्म होने से लोग अधिक परेशान है। इस बीच बारिश फिर एक बार ठंड बढ़ाने के लिए तैयार दिख रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited