Mumbai News: मुंबई वालों को जल्द मिलेगी पार्किंग की नई सुविधा, बीएमसी शुरू करेगा एप के जरिए पार्किंग

Mumbai News: बीएमसी जल्द ही पार्किंग इंटरफेस शुरू करने वाला है। जिसके तहत एक एप के जरिए पार्किंग में जगह बुक की जा सकेगी। एप के माध्यम से 32 सार्वजनिक पार्किंग की जगह (पीपीएल), ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग और 91 ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की जगहों को विनियमित किया जाएगा। इस बात की जानकारी बीएमसी कमिश्नर एस चहल ने दी है।

BMC will do parking through the app

बीएमसी करेगा एप के जरिए पार्किंग (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बीएमसी जल्द ही शुरू करेंगा पार्किंग इंटरफेस
  • एप के जरिए बुक कर सकेंगे पार्किंग
  • यह सभी पार्किंग मुंबई पार्किंग अथॉरिटी (एमपीए) के तहत काम करेंगे

Mumbai News: मुंबई के कई इलाके हैं जहां पार्किंग की समस्या लगातार बनी रहती हैं। बहुत बार वाहन चालकों को अपना वाहन खड़ा करने के लिए भी कोई जगह नहीं मिलती है। ऐसे में अब पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए बीएमसी ने खास फैसला लिया है। बीएमसी जल्द ही पार्किंग इंटरफेस तैयार करने में जुटने वाला है। इसके लिए बीएमसी की ओर से प्रस्तावों के लिए अनुरोध आमंत्रित किए हैं। इस बात की जानकारी बीएमसी कमिश्नर एस चहल ने दी है।

पार्किंग इंटरफेस के लिए सॉफ्टवेयर बीएमसी को ऑफ-स्ट्रीट और ऑन-स्ट्रीट पार्किंग को विनियमित करने में मदद करेगा। बीएमसी एक एप विकसित कर रहा है जिसके माध्यम से 32 सार्वजनिक पार्किंग की जगह (पीपीएल), ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग और 91 ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की जगहों को विनियमित किया जाएगा।

सभी पार्किंग एमपीए के तहतएप का इस्तेमाल करके, वाहन चालक पार्किंग स्लॉट को प्री-बुक करने और ऑनलाइन भुगतान करने में सक्षम होंगे। यह सभी मुंबई पार्किंग अथॉरिटी (एमपीए) के तहत काम करेंगे, जिसे अभी कानूनी दर्जा मिलना बाकी है। बीएमसी ने पार्किंग और नो-पार्किंग जोन की पहचान करने के लिए सभी 24 वार्डों में सर्वेक्षण और जीआईएस मैपिंग सहित पार्किंग प्रबंधन योजना पूरी कर ली है। बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि वह चार प्रशासनिक वार्डों में पायलट परियोजना को लागू करने के लिए तैयार हैं और उन्हें यातायात पुलिस की एनओसी सहित सभी जरूरी अनुमतियां मिल गई हैं।

इन इलाकों में होगी पार्किंग की जगहबीएमसी ने माटुंगा स्टेशन के पास और मुंबादेवी में मल्टी-लेवल मैकेनाइज्ड पार्किंग के तहत शटल और रोबो टाइप पार्किंग के निर्माण के लिए ठेकेदारों को भी नियुक्त किया है, जो क्रमशः 475 और 546 कार पार्किंग की जगह प्रदान करेंगे। बीएमसी बांद्रा (पश्चिम) में पटवर्धन पार्क, बायकोला चिड़ियाघर और वर्ली में म्यूनिसिपल इंजीनियरिंग हब में भूमिगत पार्किंग के लिए ठेकेदारों की नियुक्ति की प्रक्रिया में है। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि पार्किंग के जरिए आने वाले राजस्व का इस्तेमाल अन्य चीजों के साथ-साथ पार्किंग के बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक परिवहन और पैदल यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा। गौरतलब है कि 2019 में, बीएमसी ने विकास नियंत्रण और संवर्धन विनियमन - 2034 के माध्यम से शहर में सड़क पर और सड़क के बाहर पार्किंग को विनियमित करने के लिए एमपीए, एक स्वतंत्र निकाय की स्थापना का प्रावधान किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited